Navratri 2019: इस बार चैत्र नवरात्र पूरे 6 से 14 अप्रैल तक पूरे 9 दिन की रहेगी, यानी तिथियों का क्षय इस बार नहीं होगा। ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र में कार्यसिद्धि, अर्थसिद्धि, पद-प्रतिष्ठा के लिए देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान कराए जाएंगे। जानें नवरात्र के दिनों में कौन से काम नहीं करना चाहिए।
छौंक या बघार नहीं लगाएं
घर में यदि कोई व्यक्ति व्रत नहीं भी रख रहा है तब भी उसके लिए बनने वाला भोजन सात्विक हो। नौ दिनों तक घर में छौंक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
लहसुन-प्याज का प्रयोग ना करें
नौ रात्रों में घर के अन्दर लहसुन और प्याज प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन बंद रखें
नवरात्रों में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए। शास्त्रों ने इस कार्य को, नवरात्रों में साफ़ मना किया है
मांस और मदिरा का प्रयोग ना करें
माता के नौ दिनों की भक्ति वाले दिनों में, मनुष्य को मांस और मदिरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Gudi Padwa 2019: जानें गुड़ी पड़ंवा मनाने का कारण और शुभ मुहूर्त