Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आज इस नाम के लोगों को मिलेगा बिजनेस में मुनाफा, वहीं ये लोग रहें अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क

आज इस नाम के लोगों को मिलेगा बिजनेस में मुनाफा, वहीं ये लोग रहें अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क

किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से अपने नाम के पहले अक्षर से कैसा जाएगा आज आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 27, 2019 6:54 IST
predictor
predictor

धर्म डेस्क: आपके नाम का पहला अक्षर आपके आज के भविष्य के बारे में सबुख बता सकता है। जी हां आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से अपने नाम के पहले अक्षर से कैसा जाएगा आज आपका दिन।

A -किसी खास विषय में आपकी सोच बदल सकती है, जिससे आपका दिन अच्छा रहेगा।

B- ऑफिस में कुछ नया काम करेंगे जिससे आपको तारीफ मिलेगी।

C. लवमेट के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। शाम को आप कहीं घूमने जा सकते हैं।

D. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके करियर में कुछ बदलाव होगा।

E. जीवनशैली में कुछ चेंज आ सकते हैं। ये चेंज आपको आगे बढ़ने में मददगार होंगे।

F. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे, हर जगह आपकी ही प्रशंसा होगी।

G. आप अपने बच्चे को कोई ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं, जो उनकी पढ़ाई में भी काम आएगा।

H. आज आप आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे तो आप को हर काम में सफलता मिलेगी।

I. सोसाइटी में किसी से आपकी अनबन हो सकती है। बेहतर होगा किसी से फालतू बात न करें।

J. घर वालों के साथ ज्यादा समय बितायेंगे। इससे परिवार में प्रसन्नता आयेगी।

K. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। जिससे आप अपने रूके हुये कार्य पूरे करेंगे।

L. जो लोग मार्केटिंग फील्ड से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।

M.  आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। घरेलू समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।

N. आज दिन सामान्य रहेगा। किसी पर उम्मीद से ज्यादा भरोसा न करें।

O. काम काज के बेहतर परिणाम आ सकते हैं। लंबे समय से कोई काम करना चाह रहे थे, तो आज कर सकते हैं।

P. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। उसके साथ बिजनेस के बारे में बात करेंगे।

Q. किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। इससे आपका मन अच्छा रहेगा।

R. जीवनसाथी और बच्चों के साथ समय बीतायेंगे, इससे आपके रिश्तों में मधुरता आएगी।

S. शाम को किसी दोस्त के घर पर जा सकते हैं। इससे आपकी दोस्ती अच्छी बनी रहेगी।

T. किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने का मौका मिलेगा। इससे आपको फायदा मिलेगा।

U. मन को नई ताज़गी मिलेगी। आप अपने काम को बेहतर ढ़ंग से पूरा कर लेंगे।

V. पूरे दिन आप पॉजिटिव ऊर्जा से भरे रहेंगे। हर काम को सरलता से पूरा कर लेंगे।

W. आज का दिन अच्छा गुज़रेगा। छोटी-छोटी बातों में आपको खुशी मिलेगी।

X. अनावश्यक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। साथ ही दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

Y. आपको किसी से अचानक पैसों के मामले में मदद मिलेगी। आपके बिजनेस की गति फिर से आगे बढ़ने लगेगी।

Z. आप पूरा दिन एन्जॉय करेंगे। परिवार के साथ किसी अच्छी जगह पर घूमने जायेंगे।

ये भी पढ़ें-

27 जून राशिफल: बन रहा है दुर्लभ योग, इन राशियों के जीवन में आ सकती है बाहर, वहीं ये लोग रहें सतर्क

आज बन रहा है खास नक्षत्र के साथ दुर्लभ योग, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर मुराद पूरी

सबसे अमीर होने बावजूद गरीब है तिरुपति बालाजी, जानें इसके पीछे की प्राचीन कथा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement