धर्म डेस्क: वैसे तो भारत में मां दुर्गा के अनेको मंदिर है जो अपने चमत्कारों के कारण विश्व प्रसिद्ध है। जहां जाने पर आपकी हर मुराद पूरी हो जाती है। आपने माता के कई चमत्कारों के बारें में सुना होगा। किसी मंदिर में माता के कई तरह के सेवक उनकी रक्षा करते है, लेकिन कभी ऐसें मंदिर के बारें में सुना है जिसमें माता के द्वार में सैकड़ों चूहे उनकी रक्षा कर रहे है, चौक गए न कि ऐसा कहां हो सकता है।
ये भी पढ़े-
- मां ज्वालादेवी मंदिर के इन रहस्यों को जान आश्चर्यचकित रह जाएगें आप
- असफलता से हताश होकर किसी भी काम को अधूरा न छोड़ें: हेनरी फोर्ड
हमारे घर में एक चूहा आ जाता है तो हम उत्पाद मचा देते है। बैचेन हो जाते है और उस चूहें को भगाने के लिए हर तरकीब निकालने लगते है। क्योंकि इनसे प्लेग जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती है। इसके साथ-साथ हमारे घर से चूहों के रहने के कारण बदबू भी आने लगती गै। लेकिन आप जानते है कि माता का यह एक ऐसा मंदिर है। जहां पर सैकड़ों चूहें रहते है। और इनके रहने से कोई बदबू नहीं फैलती और न ही कोई बीमारी।
राजस्थान के ऐतिहासिक नगर बीकानेर से लगभग 30 किलो मीटर दूर देशनोक में स्थित करणी माता का मंदिर जिसे चूहों वाली माता, चूहों वाला मंदिर और मूषक मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि मां दुर्गा का साक्षात अवतार-करणी माता है।
इस मंदिर में खास बात यह है कि इस मंदिर में इतने सारे चूहे रहने के बाद भी यहां पर एक भी बदबू नहीं आती है। साथ ही आज तक कोई बीमारी नहीं फैली और सबसे बड़ी बात यह है कि इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद चूहों का झूठा किया हुआ दिया जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़े और रोचक बातों के बारें में