Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. श्री राम की दीर्घायु के लिए सीता के अलावा ये भी लगाते थे सिंदूर, जानिए

श्री राम की दीर्घायु के लिए सीता के अलावा ये भी लगाते थे सिंदूर, जानिए

नई दिल्ली: वाल्मीकि रचित रामायण जो कि हिंदू धर्म का एक धार्मिक ग्रंथ है। इसमें श्री राम से के बारें में पूरी जानकारी दी गई है। हम आज तक राम से जुड़ी कई कथाओं के

India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 02, 2015 20:04 IST

india TVइस पर सीता ने उन्हें जवाब दिया कि वह अपने पति श्रीराम की लंबी उम्र की कामना में सिंदूर लगाती हैं। जिससे कि उनके पति दीर्घायु बने रहें। हनुमान ने यह सुना क्या वह अंदर गएं और अपने पूरें शरीर में सिंदूर लगाकर आ गए। तभी वहां पर श्री राम आ गए जब राम और सीता ने यह देखा तो वह अचंभित हो गए। उनके समझ में नही आया कि हनुमान ने यह क्या किया।

जब माता सीता ने इसका कारण पूछा तो बडे ही प्यार से जवाब दिया कि वह अपने प्रभु श्री राम की आयु को बढानें के लिए पूरे शरीर में सिंदूर लगाया जिससे मेरें प्रभु युगों तक जीवित रहेगें। इतना सुन के प्रभु प्रसन्न हो गए और हनुमान को आशीर्वाद दिया साथ ही कहा कि जो भी तुम्हारा भक्त तुम्हारें शरीर में सच्चें मन से सिंदूर लगाएगा। उसके सभी कष्ट दूर हो जाएगे साथ ही उसकी  सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी।

वाल्मीकि ने अपनी रचित रामचरितमानस में कई ऐसी बातें बताई जिसके बारें में जा हम जानते है न कभी इसके बारें में सुना था। रामचरित के अनुसार माना जाता है कि जब श्री राम, लक्ष्मण, और सीता वनवास को गए तो लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला जो पतिव्रता थी। अपने पति की रखा और उनके भाई और भाभी की रक्षा के लिए पूरें 14 सालों तक सोती रही जिससे कि उनके पति लक्ष्मण जगकर अपनी और सबकी रक्षा करते रहें। इसी कारण लक्ष्मण को गुडाकोश के नाम से भी जाना जाता है। जिसका मतलब होता है ऐसा मनुष्य जिसने नींद पर जीत हासिल कर ली हो।

ये भी पढ़े- श्री राम ने शबरी को बताएं भक्ति के ये लक्षण

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement