अपनी स्त्री के सिवा वह और किसी को देखते भी नही थें, लेकिन ऐसा कौन था जो उनके नाम का सिंदूर अनकी आयु को बढ़ाने के लिए लगाता था। चौक गए न आप तो हम आपको बता दें वह और कोई नही पवनपुत्र हनुमान थे। जिन्होनें अपने प्रभु के लिए सिंदूर लगातें है।
इतना ही नही जो भी भक्त उन्हें सिंदूर सच्चे मन से लगाता है उससे वह जल्द ही प्रसन्न होते है। हम अपनी खबर में बताएंगे कि ऐसा क्या हुआ कि पवनपुत्र हनुमान ने अपने स्वामी श्री राम के लिए अपने मांग में सिंदूर भरा साथ ही पूरा शरीर में लगाया। जानिए इसके पीछे की कथा के बारें में।
जब श्री राम रावण का वध करके वापस दीपावली के दिन अयोध्या आ गए थे। साथ ही श्री राम को राजा बना दिया गया। राजा और प्रजा बड़े ही सुख-शांति के साथ रहने लगे। सब कुछ बढ़िया चल रहा था। एक दिन जब माता अपने बालों पर श्री राम के नाम का पीले रंग का सिंदूर लगा रही थी। तभी उसी समय वहां पर महाबली हनुमान आ गए । जब उन्होने माता सीता को ऐसा करते देखा तो उन्होने उनसे प्रश्न किया कि वे ऐसा क्यों करती हैं?
ये भी पढ़े- दीपावाली पर इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा
अगली स्लाइड में माता सीता ने हनुमान को क्या जवाब दिया