कुंभ राशि का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा जिसमें नौकरी में पदोन्नति व वेतनवृद्धि के योग हैं। साथ ही कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना की जा सकती है। वित्तीय लाभ के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। सेहत अच्छी रहेगी व निजी जीवन सुखमय गुजरेगा।
बुध आपकी राशि से ग्यारहवें घर में गोचर कर रहे हैं जो कि आपके लिए भाग्यशाली समय रहने के संकेत कर रहे हैं, इस समय आपको धन लाभ मिलने के योग तो हैं ही सेहत भी अच्छी रहने के आसार हैं। जिन अविवाहित जातकों कों विवाह के मामले में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनके रास्ते भी खुल सकते हैं। सामाजिक स्तर पर लोगों द्वारा आपकी प्रशंसा हो सकती है।
आपकी राशि से शुक्र दसवें भाव में गोचररत होने से यह समय व्यावसायिक रुप से अच्छा रह सकता है, आप कोई नया व्यवसाय भी शुरु कर सकते हैं। नौकरीशुदा लोग एक अच्छे बदलाव के लिए किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं। भाग्य साथ देगा और आपकी वित्तीय स्थितियों में सुधार आएगा। मेहनत का फल मिलेगा। प्रेमसंबन्धो के लिए भी वक्त अच्छा है।
तुला में बृहस्पति के गतिशील होने से भी आपको व्यावसायिक रुप से सफलताओं का साथ बना रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के अवसर बन सकते हैं। हर लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। निवेश करने के लिए यह वक्त अच्छा रहेगा। वित्तीय लाभ के योग बन रहे हैं।
आपकी राशि से ग्याहरवें स्थान पर सूर्य व शुक्र के गोचर करने से महिनें के उतर्राध में आपका आत्मविश्वास बढेगा। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। व्यवसाय को बढा सकते हैं और यह आपके लिए फायदेमंद भी हो सकता है।
जीवनसाथी के लिए वक्त अच्छा रहेगा और सेहत भी ठीक रहेगी। घर के लिए कोई नया सामान खरीद सकते हैं। मीडिया के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह वक्त अच्छा रहेगा। संपति संबन्धी लेन देन में भी फायदे के योग हैं।
मीन राशि का राशिफल
मीन राशि के जातकों को इस माह की शुरुआत में अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है। नीजि संबन्धो में मधुरता आएगी। इस वक्त आपके विरोधी भी आपसे प्रभावित होकर आपके मित्र बन सकते हैं। सेहत भी ठीक रहेगी। प्रेम संबन्धो के लिए अच्छा वक्त है।
आपकी राशि से आठवें स्थान पर बृहस्पति गतिशील होने के कारण आपकों थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है, खासकर अपने अकांउंट्स अपडेट रखें वरना आप किसी मुसीबत में फस सकते हैं। और इसका असर आपके निजी जीवन पर भी पड़ सकता है। घर में वाद विवाद से बचने की कोशिश करें।
बुध के दसवें घर में प्रभाव से आपको व्यावसायिक स्तर पर कामयाबी मिल सकती है, और कार्य में तरक्की आ सकती है, मगर आप बड़े फैसले लेने में कन्फ्यूज रहेंगें। इसके लिए आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लेकर काम करें। नीजि जीवन में सौहार्द बना रहेगा और आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सपरिवार किसी धार्मिक यात्रा पर की जाने का विचार भी बना सकते हैं।
यदि न्यायालय में कोई मामला निर्णय के लिये लंबित है तो फैसला आपके हक में आने की प्रबल संभावनाएं हैं। माह के उतर्राध में आपकी राशि से दसवें स्थान पर सूर्य के गोचर से आपको अपने करियर में नई उंचाईयां छूने के अवसर मिल सकते हैं।
किसी नई नौकरी या व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं तो अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी व उच्चाधिकारियों द्वारा आपकी मेहनत को सराहा जा सकता है। नीजि जीवन अच्छा गुजरेगा व आप अच्छी सेहत के साथ जीवन का आनंद लेंगें।
दसवें घर में शुक्र के आने से माह के अंतिम दिनों में आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा मगर संतान की तरफ से कोई परेशानी आ सकती है। व्यावसायिक रुप से किसी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। व्यावसायिक और नीजि जीवन में सामंजस्य बनाने की कोशिश करें। साथ ही सेहत के प्रति सचेत रहें।