सिंह राशि का राशिफल
सिंह राशि के जातकों को इस महिने के शुरुआती दिनों में नाम व शौहरत मिल सकती है साथ ही आप कार्यक्षेत्र में कोई नई योजना या नीति बनाने में सफल रहेंगें। किसी की दि गई सलाह आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। आपका मन शांत और स्थिर रहेगा। नीजि जीवन व प्रेम संबन्ध अच्छे रह सकते हैं। मां के साथ रिश्तों में प्रेम व सौहार्द बना रहेगा।
आपकी राशि से चौथे स्थान में शुक्र के प्रभाव के चलते आप कोई नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं। प्रेम संबन्धों में सोहार्द बनेगा और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। छोटी मोटी यात्रा भी की जा सकती है। इसके अलावा आपकी राशि से पांचवे घर में बुध के गोचर से आपको संतान संबन्धी किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही आपका मन भी विचलित रह सकता है।
ऑफिस में योजनाएं बनाने में दिक्कत हो सकती है, जिसके लिए दूसरों की सलाह सुननी पड़ेगी। वित्तीय तौर पर भी परेशानियां आ सकती हैं। इसके साथ तीसरे घर में बृहस्पति के प्रभाव से अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। मान सम्मान भी बढ सकता है और शारिरीक रुप से आप संतुष्ट महसूस करेंगें। नौकरी में पदोन्नति हो सकती है और व्यवसाय में लाभ के योग हैं।
आपकी राशि से पांचवें स्थान में सूर्य के आने से आप दिए गये लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रह सकते हैं। विधार्थियों के लिए परिक्षाओं के परिणाम अच्छे रहेगें। अविवाहितों के लिए प्रेम विवाह के योग हैं। सेहत अच्छी रहेगी और मानसिक रुप से भी खुद को मजबूत और शांत महसूस करेगें।
पांचवे घर में ही शुक्र के गोचर से महिने के अंतिम दिनों में भी आपका मान सम्मान बढेगा और आप अपने कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करने में सफल रहेंगें। आपके लिए वित्तीय लाभ के योग बन रहे हैं साथ ही नई नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। रिश्तों में प्रगाढता व सामंजस्य स्थापित होने के आसार भी बन रहे हैं।
कन्या राशि का राशिफल
इस माह के शुरुआती दिनों में कन्या राशि के जातकों की वित्तीय स्थिति डगमगा सकती है और खर्चों में बढोतरी हो सकती है। घर में बच्चों के कारण तनाव कि स्थति उत्पन्न हो सकती है जिससे आपकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। नीजि परेशानियों का असर आपके व्यावसायिक जीवन पर भी पड़ सकता है।
आपकी राशि से तीसरे घर में शुक्र गोचर के चलते आपके उत्साह में कमी हो सकती है, मगर फिर भी आपको भाग्य का साथ मिलता रहेगा। कार्यों में बाधाओं के बावजूद सफलता के योग है। जीवन साथी का भरपूर सहयोग और प्रेम मिलता रहेगा।
सूर्य के आपकी राशि में तीसरे स्थान पर गतिशील होने से आपको कार्य संबंधी छोटी मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए फायदेमंद भी होंगीं और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। मगर खर्चों में बढोतरी हो सकती है। साथ ही नीजि जीवन सामान्य रहेगा व प्रेम संबन्ध अच्छे होंगें।
चौथे घर में बुध के प्रभाव से आपको बुजुर्गों का साथ व सहयोग मिलेगा। घरेलू जीवन में सुधार आने के आसार हैं। कृषि संबन्धी कार्य करने वाले जातकों के लिए यह वक्त अच्छा रहेगा। कार्यों में बाधाएं आएंगी फिर भी आप कामयाब होंगें, प्रयास करते रहें।
महिने के मध्यांत के बाद आपकी राशि से ही चौथे स्थान पर सूर्य के आने से आपको मां की सेहत संबन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। करियर ठीक ठाक रहेगा। दोस्तों का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। निजी जीवन और सेहत अच्छी रहेगी जो आपको खुश रखने के लिए काफी होगी।
महिने के अंतिम दिनों में चौथे घर मे ही शुक्र के गोचर से आप कोई नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्य के पूर्ण होने के योग हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह वक्त अच्छा रहेगा और आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में