धर्म डेस्क: भगवान शिव के चमत्कारों के बारें में कौन नहीं जानता है। इसी तरह उनके मंदिर किसी न किसी चमत्कार के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इन्हीं में से एक मंदिर है अचलेश्वर। वैसे तो भगवाऩ शिव के इस नाम से बहुत सारे मंदिर है, लेकिन हम बात कर रहे है धौलापुर के अचलेश्वर मंदिर के बारें में। जो कि दिन में तीन बार शिवलिंग अपना रंग बदलते है।
ये भी पढ़े-
- कुंडली में है काल सर्प योग, तो महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम
- महाशिवरात्रि: इस दिन करें ये वास्तु उपाय, होगी हर मन्नत पूरी
- जानिए, आखिर महाशिवरात्रि बनाने के पीछे क्या है कारण
धौलपुर जिले में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थापित यह शिवलिंग अपनी खासियत के कारण विश्व प्रसिद्ध है। इस शिवलिंग की खासियत यह है कि यह शिवलिंग न की सिर्फ दिन में तीन बार रंग बदलता है बल्कि इसका कोई अंत भी नहीं है। कई बार इसका अंत जानने के लिए इसकी खुदाई की गई, लेकिन कोई भी फायदा न मिला। जानिए इस शिवलिंग के बारे में।
यह एक ऐसा शिवलिंग है जो दिन में तीन बार रंग बदलता है। इस शिवलिंग का रंग सुबह के समय लाल, दोपहर को केसरिया और रात को काला हो जाता है। जिसके कारण कई कथाएं प्रचलित है। वैज्ञानिकों ने भी इस शिवलिंग के रंग बदलने के रहस्य का पता लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन विज्ञान भी यहां होने वाले चमत्कार के आगे हार गया।
अभी तक इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग का कोई भी अंत नहीं जान पाया है। कई लोगों ने इस शिवलिंग का अंत जानने के लिए खुदाई भी की, लेकिन इससे उन्हें कोई भी सफलता प्राप्त न हुई। आज भी यह रहस्य ऐसे ही बना है साथ ही वैज्ञानिकों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह रंग कैसे बदलता है।
अगली स्लाइड में और पढ़े इस मंदिर के बारें में