Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Merry Christmas 2018 Quotes Facebook Message Wishes: क्रिसमस 2018 पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes Facebook Message Wishes: क्रिसमस 2018 पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018: Merry Christmas wishes messages 2018, 25 दिसंबर को क्रिसमस का बड़ा पर्व मनाया जाता है, मेरी क्रिसमस 2018: फेसबुक ग्रीटिंग्स, व्हाट्सएप संदेश, एसएमएस, क्रिसमस पर अपनों को भेजें हिंदी और अंग्रेजी में शुभकामना संदेश India TV News

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 24, 2018 11:37 IST
Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं
Image Source : INDIA TV Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस दिन ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है। जिसमें दुनियाभर के लोग आपस में बहुत ही प्यार से इस त्योहार को मनाते है। इसके साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते है। आप भी इस खास मौके में अपने दोस्तों और करीबियों को प्यार भरे मैसेज भेजें।

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,

क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,

सांता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं,

और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं!

हैप्पी क्रिसमस 2018

 Merry Christmas 2018 Quotes Message: क्रिसमस पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये ऐसे भेजें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes Message: क्रिसमस पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये ऐसे भेजें शुभकामनाएं

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,

लाये खुशियां अपार, सांता क्लॉज आएं आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस 2018

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

प्रभु यीशु ऐसी क्रिसमस बार-बार लाएं,
क्रिसमस पार्टी में चार-चांद लग जाएं,
सेंटा क्लॉज से आपको हर दिन मिलवाएं,
हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं।
हमारे साथ मिलकर आप बी गाएं, हैप्पी क्रिसमस 2018

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

आया सेंटा आया लेके खुशियां हजार
बच्‍चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्‍यार
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार
मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार
हैप्पी क्रिसमस 2018

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
सितारों ने आसमान को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्‍यार का
देखो स्‍वर्ग से कोई फरिश्‍ता आया है
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas 2018

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Merry Christmas 2018 Quotes, दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

इन क्रिसमस गानों से करें सेलिब्रेट

 

आप सभी को इंडिया टीवी की तरफ से क्रिसमस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement