कुंभ राशि
इस राशि वालों बुध का ये गोचर आपके पांचवें स्थान पर जायेगा। बुध का यह गोचर आपकी कीर्ति बढ़ाने वाला और धन में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। बुध के इस प्रभाव से आपकी प्रसन्नता हमेशा बनी रहेगी। आपके साथ-साथ आपके पत्नी और बच्चों का भी भाग्य उदय होगा। इसके शुभ प्रभावों से पैतृक संम्पत्ति में भी आने वाली अडचने जल्द से जल्द दूर हो जायेगी। अगर बुध की अशुभ स्थिति में पिता के स्वास्थ्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव आने की संभावना रहेगी।
इसके अशुभ प्रभावों से बचने के लिए
गले में तांबे का सिक्का धारण करें।
गाय की सेवा करने से पिता का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
मीन राशि
इस राशि वालों बुध का ये गोचर आपके छठे स्थान पर जायेगा। बुध का ये गोचर आपको यात्राओं में लाभ दिलाने वाला रहेगा। बुध के इस प्रभाव से बौद्धिक कार्यों और शिक्षा से जुड़े कार्यों में आपका आप तेजी से तरक्की करेंगे। पुराने समय से चल रहा जमीनी विवाद आसानी से हल हो जायेगा। बुद्ध के इस शुभ प्रभाव से मैगजीन, लेखन, कागज़ और प्रिंटिंग प्रेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा। अगर बुध की स्थिती अशुभ हो तो कन्या के विवाह में थोड़ी देरी हो सकती है।
इसके अशुभ प्रभावों से बचने के लिए
कोई भी शुभ कार्य करने से पहले कन्या का आशीर्वाद जरुर लें
स्त्री के बायें हाथ में चांदी का छल्ला पहनाएं।