धनु राशि
इस राशि वालों तीसरे स्थान पर बुध का यह गोचर लंबी आयु देने वाला होगा। दूसरों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनायेंगे। परिवार में बढ़ोतरी हो सकती है। संतान सुख मिलेगा। शुक्र संबंधी चीजों के बिजनेस से फायदा होगा। इसकी अशुभ स्थिति परिवार के सदस्यों पर असर डाल सकती है। पिता अगर जीवित हो तो उनके धन की हानि करा सकती है।
अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए
फिटकरी से दांत साफ करें।
पीले रंग की कोड़ियां जलाकर उसकी राख को बहते पानी में प्रवाहित करें।
मकर राशि
इस राशि वालों बुध का ये गोचर आपके चौथे स्थान पर जायेगा। बुध का ये गोचर आपके स्वास्थ्य को उत्तम बनाने वाला रहेगा। मानसिक रुप से भी आप संतुष्ट और तरोताजा रहेंगे। इस प्रभाव से आपको कभी भी धन से जुड़ी दिक्कतें नहीं होंगी। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को नौकरी में प्रमोशन और दिलाने के लिए ये बड़ा ही प्रभावी होगा। अगर बुध की स्थिती अशुभ हो तो माता को स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
बुध के इस अशुभ प्रभाव से बचने के लिए
चांदी की चैन गले में धारण करें।
बृहस्पति का उपाय करें, जरुरतमंद को पीला वस्त्र दान करें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में