Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. 1 नवंबर को बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, ढाई माह हो सकते हैं आपके लिए हानिकारक

1 नवंबर को बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, ढाई माह हो सकते हैं आपके लिए हानिकारक

1 नंवबर की रात 12 बजकर 45 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा और 6 जनवरी तक बुध यहीं पर रहेगा, लेकिन इस बीच 10 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में ही वक्री भी होगा। जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव साथ ही कैसे बचे इसकी अशुभ स्थिति से...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 29, 2017 21:05 IST
HOROSCOPE
HOROSCOPE

धर्म डेस्क: 1 नंवबर की रात 12 बजकर 45 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा और 6 जनवरी तक बुध यहीं पर रहेगा, लेकिन इस बीच 10 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में ही वक्री भी होगा। यूनानी ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को वनस्पतियों का राजा कहा जाता है, इसका स्वामी बृहस्पति है। बुध का सीधा प्रभाव दिमाग के कार्यों में और बिज़नेस पर पड़ता है। हमारे शरीर में मुख्य रूप से

गले और कंधो में इसका प्रभाव रहता है।

सूर्य, शुक्र और राहु-बुध के मित्र हैं और चन्द्रमा इसका शत्रु ग्रह है जबकि शनि, केतु, मंगल और गुरु के साथ यह सम है। बुध जब केतु के छठे भाव में रहता है तो शुभ फल देता है। बुध की अशुभ स्थिति होने पर दांत झड़ने लगते हैं और सूंघने की शक्ति कमजोर पड़ जाती है। इसके अशुभ प्रभाओं से बचने के लिए दांत साफ रखने चाहिए और नाक छिदवाना चाहिए। इसके अलावा किस राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए

मेष राशि
इस राशि में आठवें स्थान पर बुध जायेगा। बुध के इस गोचर से आपको शुभ फल मिलेंगे। बुध के साथ पुरुष ग्रह के होने से स्थिति और भी शुभ होगी। परन्तु अलग-अलग होने पर परिस्थितियां कुछ बिगड़ सकती हैं। शुभ फलों की प्राप्ति के लिये अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। धन को संभालकर रखने की जरूरत है। साथ ही अपने और अपनी माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ स्थिति से बचने के लिए

  • मिट्टी के बर्तन में देशी खांड या शहद भरकर कहीं विराने में दबा दें।
  • ढक्कन वाले तांबे के बर्तन में साबुत मूंग भरकर उसका ढक्कन बंद करके बहते पानी में बहा दें।

वृष राशि
बुध का यह गोचर आपके सातवें स्थान पर जायेगा। बुध के इस गोचर से आपको चारों तरफ से लाभ मिलेगा। मुकदमे में आपकी जीत होगी। आपका बुढ़ापा अच्छे से बीतेगा। दूसरों की भलाई के कार्य में आगे रहेंगे, परिवार का सहारा बनेंगे। आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी। इस बीच अगर आप किसी समुद्री यात्रा पर जा रहे हैं तो वह आपके लिये बहुत लाभदायी होगी। बुध की अशुभ स्थिति में घर की बहन, बेटियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसका आपके बुढ़ापे पर कोई असर नहीं होगा।

शुभ और अशुभ, दोनों ही स्थिति में बुढ़ापा अच्छे से बीतेगा। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए

  • गले में मोती धारण करें, समुद्री यात्राओं में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
  • मध्यमा उंगली में शनि का छल्ला धारण करें।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों और अशुभ स्थिति से बचने के अपनाएं ये उपाय

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement