धर्म डेस्क: अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस बार कुछ अनोखी होगी, क्योंकि इस साल 100 साल में पहली बार ऐसा अनूठा संयोग बन रहा है। जब इस दिन बुध ग्रह का पारगमन होगा और पृथ्वी पर बुध की छाया पडेगी। ज्योतिषों के अनुसार इससे आपकी राशि में असर पडेगा। इस बार अक्षय तृतीय़ा 9 मई, सोमवार को है।
ये भी पढ़े-
- एक क्लिक में जानिए मई माह के व्रत, त्योहार के बारें में
- इस माह शुक्र हो रहा है अस्त, जानिए आपकी राशि में पर प्रभाव और उपाय
ज्योतिषयों के अनुसार माना जा बुध ग्रह का पारगम हमारे देश के लिए शुभ होगा। बुध ग्रह अक्षय तृतीया की शाम 4 बजकर 42 मिनट से शुरुर होगा और रात 12 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। जिसके कारण रुपए और औधोगिक क्षेत्र में मजबूती आएगी। साथ ही विदेश के भावों में बुरा असर पड़ सकता है। यूरो, डॉलर औधें मुंह गिर सकते है।
ज्योतिषियों के अनुसार बुध ग्रह का ऐसा पारगमन इससे पहले सन् 1970 में हुआ था। जिसके कारण विश्व को वियतनाम हुए भंयकर युद्ध से गुजरना पडा था, लेकिन इस बार शुभ होगा। इसके साथ ही इस साल इन दिनों में शादी का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। इसका मुख्य कारण शुक्र का अस्त होना माना जा रहा है।
ज्योतिषयों के अनुसार ऐसा 100 साल बाद हुआ है जब अक्षय तृतीया के दिन कोई शादी का मुहूर्त नहीं है। इस दिन को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है। खासकर शादी के लिए यह साल में सबसे ज्यादा शुभ-मुहूर्त माना जाता है और हिंदू जाति में इस दिन सबसे ज्यादा शादियां आयोजित होती है। लेकिन इस बार को भी विवाह नहीं होगा। इसके अलावा इन दिनों में कई ऐसे संयोग बन रहे है जो आपके लिए शुभ होगे।
ये भी पढ़े-
- सिंहस्थ कुंभ: जाने साधु क्यों रमाते है धुनी, साथ ही जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया
- विष्णु पुराण: ये अपवित्र चीजें हो कही, तो हो जाएं तुरंत दूर
- मां ज्वालादेवी मंदिर के इन रहस्यों को जान आश्चर्यचकित रह जाएगें आप
- ये हैं पुरी के जगन्नाथ मंदिर के चमत्कार, जिन्हें जानकर आप रह जाएगे हैरान
- ऐसा शिव मंदिर जहां पर भक्त नहीं स्वयं गंगा करती है जलाभिषेक