धनु राशि
बारहवें स्थान पर वक्री बुध का यह गोचर धन के कोष भरने वाला होगा। आपको मान-सम्मान, प्रसिद्धि सब मिलेगा। लेकिन इस दौरान पैसों को संभालकर खर्च करने की जरूरत है। पैसों की चोरी का भी कुछ खतरा है। किसी को झूठा आश्वासन देना आप पर भारी पड़ सकता है। आलस्य को त्यागकर काम पर ध्यान देने की जरूरत है। वक्री बुध की अशुभ स्थिति में राजकीय संबंधों को हानि हो सकती है और बिजनेस में नुकसान हो सकता है। माता और मामा के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहें।
वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
- 6 जनवरी तक गले में पीला धागा पहनें।
- खाली घड़ा ढक्कन लगाकर पानी में बहाएं।
मकर राशि
आपके ग्यारहवें स्थान पर वक्री बुध के इस गोचर से आप धनवान और सर्वगुण सम्पन्न होंगे, लेकिन आप नये काम को करने में थोड़ा हिचकेंगे। आपकी सन्तान को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। अगर संतान विवाह योग्य है, तो उसका रिश्ता किसी अच्छे परिवार में होगा। वक्री बुध की अशुभ स्थिति में धन के साथ समय की भी बर्बादी होगी।
वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ स्थिति से बचने के लिए
- गले में तांबे का पैसा धारण करें।
- लेकिन ध्यान रहे किसी और से ताबीज न लें, खुद खरीदकर पहनें।
अगलाी स्लाइड में पढ़ें और राशियों और उपायों के बारें में