- अमावस्या का दिन पितरों का माना जाता है। अतः आज के दिन पितृ दोष से मुक्ति के लिए और अपने पितरों का आशीर्वाद पाने के लिये दूध और चावल की खीर बनाएं, फिर गाय के गोबर से बने कंडे या उपले की कोर बनाकर, उस पर खीर का भोग लगाएं और उसके दाहिनी तरफ थोड़ा-सा पानी लेकर छोड़ दें। अगर आप खीर का भोग नहीं लगा सकते, तो सुबह के समय घर में जो भी शुद्ध ताजा खाना बनाएं, उसका भोग लगा दें, साथ में थोड़ी सी चीनी भी रख दें। ऐसा करने से पितरों की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपके काम अच्छे से पूरे होंगे।