Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आज रखा जाएगा मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत, राशिनुसार ये उपाय करने से मिलेगी अपार सफलता

आज रखा जाएगा मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत, राशिनुसार ये उपाय करने से मिलेगी अपार सफलता

आज के दिन श्री दुर्गाष्टमी और बगलामुखी जयंती के संयोग में किये जाने वाले राशिवार उपायों की जिसको आप घर बैठे ही करके अपने कैसे अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर सकते है,, अपने सुख-सौभाग्य में वृद्धि कर सकते हैं और अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 01, 2020 7:05 IST
मासिक दुर्गाष्टमी
Image Source : INSTRAGRAM/MATAKIMAHIMA मासिक दुर्गाष्टमी

आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और शुक्रवार का दिन है । अष्टमी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि लग जायेगी। प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री शीतला अष्टमी और शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री दुर्गाष्टमी का व्रत करने का विधान है। आज वैशाख मास, शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। लिहाजा आज श्री दुर्गाष्टमी का व्रत किया जायेगा। शास्त्रों में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी का विशेष महत्व बताया गया है। आज के दिन मां दुर्गा के अपराजिता स्वरूप की प्रतिमा को कपूर और जटामासी युक्त जल से स्नान कराने और स्वयं आम्ररस से, यानी आम के रस से स्नान करने का महत्व है । अगर आम्ररस से स्नान करना संभव नहीं हो, तो आप स्नान करने के जल में थोडा सा गंगा जल मिला कर मन में ये भाव रखें की आम्ररस से स्नान कर रहे है।

आज के दिन व्रत रखकर देवी दुर्गा की उपासना करने से जातक के पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी । साथ ही मनोवांछित फल की भी प्राप्ति होती है और जीवन में चल रही समस्यों का समाधान मिलता है। 

वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को देवी बगलामुखी के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । लिहाजा आज बगलामुखी जयंती भी है। आपको बता दूं कि देवी बगलामुखी दस महाविद्याओं में से एक हैं । इनकी उत्पत्ति सौराष्ट्र के हरिद्रा नामक सरोवर से माना जाता है । मां बगलामुखी को शत्रुनाश की देवी भी कहा जाता है। इनकी नजरों से कोई शत्रु नहीं बच सकता। अतः मां बगलामुखी की पूजा शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिये, किसी को अपने वश में करने के लिये और अपने कार्यों में जीत हासिल करने के लिये, खासकर कि कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्यों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये रामबाण है और

आज के दिन श्री दुर्गाष्टमी और बगलामुखी जयंती के संयोग में किये जाने वाले राशिवार उपायों की जिसको आप घर बैठे  ही करके अपने कैसे अपने व्यापार में बढ़ोतरी कर सकते है, अपने जीवन में चल रही किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं, अपने सुख-सौभाग्य में वृद्धि कर सकते हैं और अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

राशिफल 1 मई: माता-पिता की सलाह मानने से वृष राशि वालों को होगा लाभ, जानें बाकी राशियों का हाल

मेष राशि

अगर आप अपने बिजनेस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको स्नान आदि के बाद दुर्गा जी की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही देवी मां को हलवे और उबले हुए चने का भोग लगाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।

वृष राशि
अगर आप अपने जीवन में खूब धन की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आज के दिन आप देवी दुर्गा के इस मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है -

सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।|

आज के दिन इस मंत्र का पांच बार जप करें और जप करने के बाद देवी माँ के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करें। आज के दिन ऐसा करने से जीवन में आपको खूब धन की प्राप्ति होगी। 

वास्तु शास्त्र: सिग्नेचर करते समय इस जगह लगा दे बिंदु, आर्थिक स्थिति हो जाएगी ठीक

मिथुन राशि
अगर आप अपने परिवार के लोगों के दिल में अपने लिये प्यार जगाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाकर सिद्धकुंजिका स्तोत्र में दिये इस विशेष मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए । मंत्र है –

ऐंकारी सृष्टी रूपायै हृींकारी प्रतिपालिका ।
क्लींकारी काम रूपिण्यै बीजरूपे नमोऽतु ते ।।

आज के दिन ऐसा करने से परिवार के लोगों के दिल में आपके लिये प्यार जागेगा । 

कर्क राशि
अगर आप अपने बच्चों के करियर को एक बेहतर दिशा देना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खूब तरक्की करें, तो आज के दिन माँ दुर्गा जी के आगे घी का दीपक जलाएं। साथ ही दुर्गा जी के मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है - 

या देवी सर्व भूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:।|

आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चों के करियर को एक बेहतर दिशा मिलेगी और वो जीवन में खूब तरक्की करेंगे। 

सिंह राशि
अगर आपकी सुख-समृद्धि को किसी की नजर लग गयी है, तो आज के दिन घर पर किसी उचित स्थान पर आसन बिछा कर देवी दुर्गा के इस मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र है-

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः
स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्र्यदुःखभयहारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽ‌र्द्रचित्ता॥

जाप के बाद दुर्गा मां को हलवे और उबले चने का भोग लगाएं । आज के दिन ऐसा करने से आपकी सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी । 

कन्या राशि
अगर आप चाहते है की आपको अपार धन-सम्पत्ति और संतान की प्राप्ति भी हो, तो आज दुर्गाष्टमी के दिन माता दुर्गा के इस मंत्र का 108 बार जप करें।

मंत्र है -   सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥

आज के दिन इस मंत्र का 108 बार जप करने से आपको अपार धन-सम्पत्ति और संतान प्राप्ति के योग बनेगे। अगर आप मंत्र जप नहीं कर सकते तो केवल एक कपूर और 6 लौंग चढ़ाने से भी आपकी समस्या हल होंगी। 

तुला राशि
अगर आप चाहते है कि- आपके ऊपर कभी कोई मुसीबत न आये, आप हर प्रकार से सुरक्षित रहें, इसके लिये देवी के इस मंत्र का आज के दिन 51 बार जाप करें। मंत्र है-

शूलेन पाहि नो देवि पाहि खड्गेन चाम्बिके।
घण्टास्वनेन नः पाहि चापज्यानिःस्वनेन च॥

इस मंत्र के जप से आपकी हर प्रकार से रक्षा होगी । मंत्र जप के बाद मन में ये भाव रखें की देवी मां को लाल चुनरी चढ़ा रहे है और कोरोना की स्थिति ठीक होने पर देवी मां को लाल चुनरी चढ़ाने का संकल्प लें । अगर ये करने में असमर्थ हैं तो आप 3 कपूर और 18 लौंग देवी मां को अर्पित करें । 

वृश्चिक राशि
अगर आप समाज में दूसरों के बीच अपनी ताकत बढ़ाना चाहते है, अपना रुतबा कायम रखने के लिये इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है-

सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते॥

देवी दुर्गा के इस मंत्र का 51 बार जाप करने के बाद देवी मां को 4 कपूर और 24 लौंग चढ़ाएं । इससे आपको शक्ति व बल मिलेगा ।   

धनु राशि
अगर आपके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है, उनकी सेहत में सुधार नहीं हो पा रहा है, तो इस मंत्र का जप करें। मंत्र है-  

ऊँ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते।।

अगर बीमार व्यक्ति जप करने की हालत में नहीं है तो परिवार का कोई और सदस्य भी उसके लिये यह जप कर सकता है । जप से पहले आप अपनी इच्छानुसार जप का संकल्प लें और उतनी ही बार जप करें । मंत्र जप करने के बाद माता को मिश्री का भोग लगाकर जिसका सवास्थ्य ख़राब है उसकों दें बाकी परिवार के सदस्यों में बांट दें । 

मकर राशि

अगर आपको हर वक्त किसी न किसी चीज़ का भय बना रहता है, आपको अनजाने डर बने रहते हैं, आप जिस काम की शुरुआत करते हैं, उसे लेकर आपके मन में संशय बना रहता है, तो इस मंत्र का जप करें। मंत्र है -

जय त्वं देवि चामुण्डे जय भूतार्ति हारिणी।
जय सर्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तु ते।।

इस मंत्र का 21 बार जाप करने से ही आपको हर प्रकार के भय से छुटकारा मिलेगा और आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी । 

कुंभ राशि
अगर पिछले कुछ दिनों से आपको कारोबार में सफलता नहीं मिल पा रही है, आपके काम नहीं बन पा रहे हैं, तो आज के दिन आपको घर में उचित स्थान पर बैठकर सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने कारोबार में सफलता अवश्य ही मिलेगी । 

मीन राशि
अगर आप अपने जीवन में हर छोटी-छोटी चीज़ों में खुशियां पाने की चाह रखते हैं, तो आज के दिन आपको नागकेसर के पेड़ को प्रणाम करना चाहिए और नागकेसर के पेड़ का ध्यान करते हुए जल अर्पित करें। साथ ही ध्यान रहे आज के दिन नागकेसर से बनी किसी भी वास्तु का उपयोग ना करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको जीवन की छोटी-छोटी चीज़ों में भी खुशियां हासिल होंगी । 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement