कुंभ राशि
मानसिक विकारों से छुटकारा पाने के लिये आज रात के समय चन्द्रमा की रोशनी में बैठकर 'ऊँ सोमाय नमः' मंत्र का 21 बार जाप करें।
मीन राशि
अगर आपकी कोई इच्छा बहुत दिनों से किसी कारणवश पूरी नहीं हो पा रही है, तो आज के दिन कागज की 51 पर्चियां बनाएं और उन सब पर लाल पेन से 'श्री' लिखें। हर पर्ची पर श्री लिखते समय अपनी इच्छा मन में दोहराएं। अब इन पर्चियों को इकट्ठा करके एक कपड़े में बांध लें और भगवान विष्णु के मन्दिर में जाकर चढ़ा दें। आपकी इच्छा को जल्दी ही वास्तविक रूप मिलेगा।