सिंह राशि
अगर आपके घर में 'श्रीमद्भागवत गीता' रखी हुयी है और आप चाहते हैं कि आपके ऊपर जीवन में कभी किसी प्रकार की मुसीबत न आये तो आज के दिन मन्दिर में लाल कपड़ा बिछाकर, उस पर भगवदगीता रखें और 11 बार 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए गीता का दोनों हाथों से स्पर्श करके हाथ अपनी आंखों पर लगाएं।
स्कन्द पुराण में भी लिखा है कि घर में अगर भागवत हो तो अगहन मास में दिन में एक बार उसको जरूर प्रणाम करना चाहिए, लेकिन अगर आपके घर में 'श्रीमद्भागवत गीता' उपलब्ध नहीं है, तो एक
कोरा कागज लेकर उस पर लाल स्कैच पेन से 'श्रीमद्भागवत गीता' लिखें और उसके नीचे 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र लिखें। अब इस कागज को मन्दिर में लाल रंग के कपड़े पर स्थापित करके 11 बार दोनों हाथों से उसे स्पर्श करके हाथ अपनी आंखों पर लगाएं। अगले दिन उस कागज को और लाल कपड़े को मन्दिर में से उठाकर अपने पास संभाल कर रख लें।
कन्या राशि
अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिये आज के दिन आटे को भूनकर उसमें शक्कर मिलाकर अपनी इच्छानुसार हवन करना चाहिए। हवन शुरू करने से पहले ही आप हवन का संकल्प कर लीजिये और उसी के अनुसार हवन कीजिये। हवन के बाद छोटी कन्याओं को भोजन भी कराना चाहिए। अगर आप हवन कराने में असमर्थ हैं तो आटे की रोटी का चूरमा बनाकर श्री विष्णु को भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद उसे छोटी कन्याओं में बांट दें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में