Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. शनिवार को बन रहा खास योग, राशिनुसार करें ये खास उपाय तो हर काम में मिलेगी सफलता

शनिवार को बन रहा खास योग, राशिनुसार करें ये खास उपाय तो हर काम में मिलेगी सफलता

आज शनिवार के दिन मृगशिरा नक्षत्र के दौरान आप अपनी राशि के अनुसार कौन-से खास उपाय करके अपने कार्यों में सफलता पा सकते हैं और समाज में अपनी मान-प्रतिष्ठा को बनाये रख सकते हैं। जानें इन उपायों के बारे में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 19, 2019 7:31 IST
Margashira nakshatra and saturday
Margashira nakshatra and saturday

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शनिवार का दिन है । आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक पंचमी तिथि रहेगी उसके अगले ही पल यानि कि 07 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर कल यानि कि 20 अक्टूबर की सुबह 07 बजकर 30

मिनट तक षष्ठी तिथि चलेगी। इसके साथ ही शाम 05 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 20 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 52 मिनट तक रवि योग रहेगा । रवि योग सभी कुयोगों को, अनिष्ट शक्तियों को नष्ट करने की अद्भुत शक्ति रखता है। अतः इस योग में जो भी कार्य किये जायें, वो सफल जरूर होते हैं। वहीं 18 अक्टूबर की शाम 05 बजे से  शुरू होकर आज शाम 05 बजकर 40 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।

आज शनिवार के दिन मृगशिरा नक्षत्र के दौरान आप अपनी राशि के अनुसार कौन-से खास उपाय करके अपने कार्यों में सफलता पा सकते हैं और समाज में अपनी मान-प्रतिष्ठा को बनाये रख सकते हैं। जानें इन उपायों के बारे में।

मेष राशि
अगर आप अपने लवमेट के साथ अपने संबंधों में मधुरता बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन सवा किलो मसूर की दाल लेकर आसपास किसी मंदिर में दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके संबंधों में मधुरता आयेगी। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

Vastu Tips: मुंह में सिक्का लिए हुए सुनहरी एरोवाना मछली को घर की पूर्व दिशा रखें, मिलेगा विशेष लाभ

वृष राशि
अगर आप समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं और एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको खैर के पेड़ की उपासना करनी चाहिए और उसके आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी एक अलग पहचान बनेगी। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

Diwali 2019: जानें कब है दीवाली, इस दिन मनाया जाएगा धनतेरस और भैयादूजा

मिथुन राशि
अगर आप अपनी बातों को दूसरे लोगों के सामने स्पष्ट रूप से व्यक्त नहीं कर पाते हैं, तो आज के दिन एक पान का पत्ता लेकर उस पर थोड़ा-सा कत्था लगाएं। अब उस पान के पत्ते को मोड़कर, एक सफेद रंग के कोरे कागज में लपेटकर किसी मंदिर में चढ़ा दें। आज के दिन ऐसा करने से आप अपनी बातों को दूसरे लोगों के सामने स्पष्ट रूप से व्यक्त कर पायेंगे। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मिथुन राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि
वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

कर्क राशि
वालों अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिये आज के दिन आप गेहूं और काले चने को उबालकर, उसमें थोड़ा-सा नमक मिलाकर किसी ब्राह्मण के घर दान करें । आज के दिन इस मंत्र का जप करने से आपके सभी कामों में लाभ सुनिश्चित होगा। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कर्क राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

सिंह राशि
अगर आप जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोलना चाहते हैं, तो आज के दिन एक सूखा नारियल, यानी गोला लें। अब उस नारियल पर एक मौली बांधें और मौली पर थोड़ा- सा चमेली का तेल लगा दें। फिर उस नारियल या गोले को पास के मंदिर में दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलने लगेंगे। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय सिंह राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

कन्या राशि
अगर भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में प्यार और लगाव कम हो गया है, तो आज के दिन डाकोत को सरसों का तेल दान करें।  आज के दिन ऐसा करने से भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में प्यार और लगाव बना रहेगा।  वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कन्या राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

तुला राशि
अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिनशनि मंदिर में सवा किलो कोयले का दान करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।  वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय तुलाराशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

वृश्चिक राशि
अगर आपको लगता है कि आप किसी नजर दोष के प्रभाव में हैं, तो आज के दिन सात साबुत लाल मिर्च लें और उन लाल मिर्चों को अपने ऊपर से छः बार क्लॉक वाइज और एक बार एंटी क्लॉक वाइज वारकर अपने घर के दक्षिण कोने में जला दें। आज के दिन ऐसा करने से आपको नजर दोष के प्रभाव से जल्द ही छुटकारा मिलेगा और आप अच्छे से अपना काम कर पायेंगे। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृश्चिक राशि वालों के लिये विशेष
है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

धनु राशि
अगर आप जीवन में आर्थिक रूप से मिलने वाले लाभ में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सात बार शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको आर्थिक रूप से मिलने वाले लाभ में बहुत फायदा होगा।  वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय धनु राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

मकर राशि
अगर आप कर्ज से परेशान हैं और उससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो आज के दिन किसी दर्जी को चॉकलेटी रंग का कपड़ा गिफ्ट करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी। वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मकर राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

कुंभ राशि
अगर आप परिवार से जुड़ी किसी समस्या का हल जल्द से जल्द निकालना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर शनि मंदिर में काली उरद दान करें। साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं।  आज के दिन ऐसा करने से आपकी पारिवारिक समस्या का हल जल्द से जल्द निकल जायेगा । लिहाजा आपके परिवार में खुशहाली आयेगी|  वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कुंभ राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मीन राशि
अगर आप बेहतर स्वास्थ्य पाना चाहते हैं, तो आज के दिन शनि मंदिर में काले कपड़े का दान करें। साथ ही काले चने का भोग लगायें। आज के दिन ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।  वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मीन राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement