विषु 2020: केरल राज्य में इस त्यौहार को लोग नए साल के रूप में मनाते हैं। इसे मलयालम न्यू ईयर भी कहते हैं। मलयालम कैलेंडर के अनुसार यह मेडम महीने का पहला दिन है। इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। केरल के अलावा कर्नाटक में भी इस पर्व की धूम रहती है। इस दिन केरल में पब्लिक हॉलीडे होता है और लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ यह दिन मनाते हैं। इस बार विषु 14 अप्रैल 2020 को पड़ रहा है।
इस दिन, लोग सुबह-सुबह गुरुवायुर, सबरीमाला, श्री पद्मनाभ और अन्य मंदिरों में जाते हैं, जहाँ वे भगवान कृष्ण को प्रार्थना करते हैं। देश भर में अलग-अलग नामों से यह फेस्विटल मनाया जाता है, असम में लोग इसे बिहू के रूप में मनाते हैं, जबकि इसे पंजाब में बैसाखी के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन केरल के लोग फल, सब्जियां और फूल और से ट्रे सजाते हैं। लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं देकर इस त्योहार को मनाने का आनंद लेते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ मैसेज और ग्रीटिंग्स जिसके साथ आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विषु की शुभकामनाएं दे सकते हैं-
विषु 2020 की शुभकामनाएं
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
हैप्पी विषु 2020
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
हैप्पी विषु 2020
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2020 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
हैप्पी विषु 2020