धर्म डेस्क: हिंदू धर्म के त्योंहारों में से एक मकर संक्रांति इस बार पूर्णरुप से 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस बार मकर संक्रांति बहुत ही खास है। पूरे 28 साल बाद इस दिन बहुत ही शुभ योग बन रहा है। इस दिन सूर्य मकर राशि पर प्रवेश करते है। जिससे कारण इस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है।
ये भी पढ़े-
- रामचरितमानस: कभी न करें ऐसे व्यक्तियों से इस तरह की बातें, होगा आपका ही नुकसान
- आपकी पत्नी में है ये गुण, तो बदल जाएगी आपकी किस्मत
- पाना है लाइफ में हमेशा सक्सेस, तो याद रखें गौतम बुद्ध की ये अनमोल बातें
मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान और पूजन का बड़ा ही महत्व है। इस बार सवार्थसिद्ध योग, अमृत सिद्धि क साथ चंद्रमा कर्क राशि में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही अश्र्लेशा नक्षत्र, मानस और प्रीति योग का भी संयोग है।
ज्योतिषचार्य के अनुसार इस बार संक्रांति हाथी पर सवार होकर आएगी। जो कि सुख और समृद्धि लाएगा। इसके साथ ही ये ऊर्जा का संचार करेगा। सूर्य दक्षिण से उत्तरायण में प्रवेश होने पर मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी। सूर्य इस दिन सुबह 7 बजकर 38 मिनट में मकर राशि में प्रवेश करेंगा। नक्षत्रों के आधार पर संक्रांति का नाम राजसी और मिश्रा है। जो कि सभी के लिए शुभ है। इसके बाद दान, स्नान करनना बहुत ही फलदायी साबित होगा।