वास्तु शास्त्र में आज जानिए पूर्व दिशा में फ्लैट के मुख्य दरवाजें के बारे में। जैसे मकान के मेन गेट पूर्व या उत्तर की ओर शुभ माना जाता है। दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम की और अशुभ।
फ्लैट में भी वैसा ही होगा, लेकिन स्वतंत्र मकान में गेट के आगे खुली जगह या सड़क होती है, जबकि फ्लैट में मेन गेट के आगे सड़क नहीं होती है। खुली या बंद जगह होती है, गैलरी होती है या कहीं-कहीं छोटा-सा हॉल होता है।
अब देखने की बात यह है कि अगर आपके फ्लैट का मुख्य दरवाजा पूर्व की ओर है और वो एक पतली सी गैलरी में खुलता है या उसके सामने सीधी खड़ी दिवार है या उसके सामने से सीढ़ियां ऊपर की ओर जाती हो तो पूर्व दिशा में मुख्य दरवाजे के होने का कोई फायदा नहीं होगा।
अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे
Vastu Tips: घर या ऑफिस में पैसों की बरकत के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगवाएं इस रंग के मार्बल
Vastu Tips: घर में कभी न रखें इस तरह के बर्तन, बढ़ेगा कर्ज का बोझ
Vastu Tips: ईशान कोण में मंदिर बनवाना होता है शुभ, लेकिन इस गलती से बढ़ सकता है कर्ज का बोझ
Vastu Tips: दक्षिण-पश्चिम सहित इन दिशाओं में बिल्कुल भी न लगाएं ये चीजें, होगी धनहानि
Vastu Tips: घर या दुकान में इस दिशा में बनवाएं सीढियां, कर्ज से मिलेगी मुक्ति