Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. महाशिवरात्रि 2020: आज करें इन शिव मंत्रों का जाप, दिनों-दिन तरक्की के साथ होगी हर इच्छा पूरी

महाशिवरात्रि 2020: आज करें इन शिव मंत्रों का जाप, दिनों-दिन तरक्की के साथ होगी हर इच्छा पूरी

महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर राशिनुसार ये उपाय करने से सभी इच्छाएं पूरी होंगी, आपकी दिनों-दिन तरक्की होगी और आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानें विभिन्न राशि वालों को आज के दिन किस विशेष मंत्र का जाप करना चाहिए |

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 21, 2020 13:56 IST
Lord shiva
Lord shiva

आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और शुक्रवार का दिन है|  त्रयोदशी तिथि शाम 5 बजकर 22 मिनट तक ही रहेगी | उसके बाद चतुर्दशी  तिथि शुरू हो जाएगी और प्रत्येक वर्ष की फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव को अत्यंत ही प्रिय महाशिवरात्रि का व्रत किया जाता है | वैसे तो पूरे साल की प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शंकर को समर्पित मास शिवरात्रि का व्रत किया जाता हैं | लेकिन वर्षभर में की जाने वाली सभी शिवरात्रियों में से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है।

उन खास शिव मंत्रों की, जिनका जाप महाशिवरात्रि के दिन करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी, आपकी दिनों-दिन तरक्की होगी और आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा तो आचार्य इंदु प्रकाश से जानें विभिन्न राशि वालों को आज के दिन किस विशेष मंत्र का जाप करना चाहिए | 

मेष राशि 

आज के दिन आपको भगवान शिव के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है -
‘ऊँ शं विश्वरूपाय अनादि अनामय शं ऊँ’
साथ ही आज के दिन आपको शिव मन्दिर जाकर पहले शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए और फिर चन्दन का लेप लगाना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियां बनी रहेंगी |

महाशिवरात्रि 2020 : भगवान शिव ने बताया है क्या है दुनिया का 'सबसे बड़ा पाप'

वृष राशि
आज के दिन आपको शिवजी के अघोर मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है-
‘ऊँ अघोरेभ्यो अथघोरेभ्यो, घोर घोर तरेभ्यः’
सर्वेभ्यो सर्व शर्वेभ्यो, नमस्ते अस्तु रूद्ररूपेभ्यः’
साथ ही आज के दिन आपको दूध से हवन करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी ।

मिथुन राशि 
आज के दिन आपको शिवजी के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है -
‘ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ’
साथ ही आज के दिन आपको दूध चावल से बनी खीर से हवन करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको समाज में भरपूर यश, कीर्ति और सम्मान मिलेगा ।

महाशिवरात्रि 2020: कई शुभ योगों के साथ शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और पारण

कर्क राशि 
आज के दिन आपको भगवान शिव के इस विशेष मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है -
‘ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं आं शं शंकराय मम सकल जन्मांतरार्जित पाप विध्वंसनाय श्रीमते
आयुःप्रदाय, धनदाय, पुत्रदारादि सौख्य प्रदाय महेश्वराय ते नमः कष्टं घोर भयं वारय
वारय पूर्णायुः वितर वितर मध्ये मा खण्डितं कुरु कुरु सर्वान् कामान् पूरय पूरय शं आं
क्लीं ह्रीं ऐं ऊँ सम संख्याम सावित्रीम् जपेत्-
ॐ तत्पुरुषाय च विद्महे महादेवाय च धीमहि तन्नो रुद्र प्रचोदयात’
साथ ही आज के दिन आपको दही से हवन करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आप विवादों से और षडयंत्र रचने वाले लोगों से बचे रहेंगे । 

सिंह राशि 
आज के दिन आपको शिवजी के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है –
‘ऊँ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊँ नमः’
साथ ही आज के दिन आपको तिल से हवन करना चाहिए और बेल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से शिव जी के आशीर्वाद से आपके काम आसानी से और समय रहते जरूर पूरे होंगे ।

कन्या राशि 
आज के दिन आपको शिवजी के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है -
‘ऊँ क्लीं क्लीं क्लीं वृषभारूढ़ाय वामांगे गौरी कृताय क्लीं क्लीं क्लीं ऊँ नमः शिवाय’

साथ ही आज के दिन आपको शिवलिंग पर एक मुट्ठी बेर चढ़ाने चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चे करियर में खूब आगे बढ़ेंगे । 

तुला राशि
आज के दिन आपको शिवजी के त्र्यम्बक मंत्र का जप करना चाहिए ।
 मंत्र है – ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्’
साथ ही आज के दिन आपको दूध और घी के साथ अन्न से होम करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको निश्चित तौर पर राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।

वृश्चिक राशि 
आज के दिन आपको शिवजी के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है -
‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ 
साथ ही आज के दिन आपको शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए और साथ ही बेल के तने पर थोड़ा-सा घी चढ़ाना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा । 

धनु राशि 
आज के दिन आपको शिव जी के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है - 
‘निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं
चिदाकाश माकाश वासं भजेऽहं’
साथ ही आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद भगवान शंकर के साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए और मन्दिर में नारियल चढ़ाना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही कोई अच्छा रिश्ता मिलेगा ।

मकर राशि  
आज के दिन आपको शिवजी के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है –
‘नमामिशमीशान निर्वाण रूपं
विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद स्वरूपं’ 
साथ ही अगर आप ऑफिस में अधिकारियों के साथ अच्छे रिलेशन बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको बालू, राख, गोबर, गुड़ और मक्खन मिलाकर एक छोटा-सा शिवलिंग बनाना चाहिए और उसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद पूरा दिन सारी चीज़ों को यथास्थान पर रखा रहने दें  और अगले दिन शिवलिंग समेत उपयोग की गई सारी चीज़ों को किसी जलाश्य या तालाब में प्रवाहित कर दें । आज के दिन ऐसा करने से ऑफिस में अधिकारियों के साथ आपके अच्छे रिलेशन बनेंगे।

कुंभ राशि 
आज के दिन आपको शिवजी के इस मंत्र का जप करना चाहिए । मंत्र है – ‘ऊँ शं शिवाय शं ऊँ नमः’ साथ ही आज के दिन आपको मंत्र जप के साथ ही बेलफल से हवन भी करना चाहिये । आज के दिन ऐसा करने से आपको खूब धन-सम्पत्ति मिलेगी । 

मीन राशि 
आज के दिन आपको शिव जी के इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है - ‘ऊँ शं भवोद्भवाय शं ऊँ नमः’ साथ ही अगर आप अपने घर पर आई किसी मुसीबत को दूर करना चाहते हैं, तो आजशाम को दिन ढलने के बाद आपको शिव मन्दिर जाकर दीपदान करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से जल्द ही आपको घर पर आई मुसीबत से छुटकारा मिलेगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement