धर्म डेस्क: बचपन में लेकर हर कई दोस्त बनाते है। कुछ दोस्त हमेशा साथ रहेत है और कुछ दोस्त छूट जाते है। बचपन के दोस्त काफी हद तक साथ खड़े रहते है, लेकिन आज के समय में दोस्ती की बात करें तो बहुत अधिक बदलाव आया है। कई लोग ऐसे होते है। जो दोस्ती नाम का गलत फायदा उठाते है। इसी के चलते महाभारत के शांतिपर्व में भीष्म पितामाह ने ऐसे लोगों के बारें में बताया है। जिनसे भूलकर भी दोस्ती नहीं करना चाहिए, नहीं तो कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आलसी
कहा जाता है कि जो व्यक्ति आलस्य किया उसे जीवन में कभी भी कुछ भी नहीं मिलेगा। जिसके कारण वह अपनी जिम्मेदारियों से सैकड़ो मील दूर रहता है। इतना ही नहीं वह दूसरों की नजरों में भी एक बुरा इंसान होता है। अगर ऐसे लोगों का साथ आपने किया तो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते है।
द्वेष या जलन रखने वाला दोस्त
जो व्यक्ति दूसरे से जलन या द्वेष रखता है। वह हमेशा ही हर काम और बात में छल-कपट होता है। जिसके कारण वह आपको धोखा भी दे सकता है। यहीं नहीं कई बार वो आपको नीचा और जलील करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। द्वेष और जलन के कारण उन्हें सहीं और गलत ही पहचान नहीं हो पाती है। इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाना ही आपके लिए बेहतर है।
अधिक गुस्सा करने वाले
अधिक गुस्सा करने वाले लोगों से भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए। गुस्से में वह हमेशा नुकसान पहुंचता है। कई बार वह मजाक का कारण भी बन जाता है। ऐसे व्य़क्ति आपके साथ-साथ परिवार को भी नुकसान पहुंचा सकते है। इसललिए कोशिश करें कि इनसे दोस्ती न करें। (ऐसी ही और खबरों के लिए यहां करें क्लिक: जीवनमंत्र)
अगली स्लाइड में पढ़ें और किन लोगों से नहीं करनी चाहिए दोस्ती