धर्म डेस्क: महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय और शुभ दिन ढूढ़ते है। जिससे कि उन्हें प्रसन्न कर सकें। एक ऐसा ही दिन है शिवरात्रि जिस दिन आप महादेव को आसानी से पूजा-पाठ से प्रसन्न कर सकते है। साथ ही इस बार दुर्लभ योग भी है। इस बार महाशिवरात्रि दो दिन पड़ रही है। जिसके कारण ज्योतिषों को लेकर मतभेद है कि शिवरात्रि एक दिन मनाई जाएं या फिर दो दिन। जिसके कारण इस बार 24 और 25 दिसंबर दो दिन शिवभक्त भगवान शिव का आराधना करेंगे।
ये भी पढ़े-
- सप्ताहिक राशिफल: इस राशि के जातको हो सकता है नुकसान, रहे सचेत
- पाना चाहते है अपार धन-संपत्ति, तो रविवार के दिन करें ये काम
- चाणक्य की इन 10 बातों पर अमल कीजिए, जीवन खुशहाल हो जाएगा
इस बार महाशिवरात्रि में दो खास योग स्वार्थ और सिद्ध योग भी बन रहा है। जो कि बहुत ही फलदायी है। ज्योतिषचार्य के अनुसार 24 फरवरी की रात 9 बजकर 38 मिनट में शुरु होकर 25 फरवरी को रात 9 बजकर 20 मिनट में समाप्त हो रही है।
महाशिवरात्रि का पर्व रात्रि व्यापिनी होने पर विशेष माना जाता है। ऐसे में चूंकि 25 फरवरी की रात्रि में चतुर्दशी तिथि न होने से 24 फरवरी को महाशिव रात्रि का पर्व शास्त्र सम्मत रहेगा। 24 फरवरी को स्वार्थ योग तो 25 फरवीर को सिद्ध योग होवे के कारण यह बहुत ही फलदायी साबति होगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी।