Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. कुंभ मेला 2021: ये हैं प्रमुख स्नान की तिथियां, साथ ही जानिए शाही स्नान के दिन

कुंभ मेला 2021: ये हैं प्रमुख स्नान की तिथियां, साथ ही जानिए शाही स्नान के दिन

इस बार महाकुंभ मेला हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। यहां जानिए मुख्य स्नान की तिथियां। इन तिथियों पर स्नान से मिलेगा महा-पुण्य। साथ ही जानिए शाही अखाड़ों के स्नान की तिथियां।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: February 09, 2021 17:55 IST
महाकुंभ 2021- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महाकुंभ 2021
पवित्र महाकुंभ मेले 2021 का आयोजन इस बार हरिद्वार में किया जा रहा है। यूं तो महाकुंभ हर बारह साल में आता है लेकिन इस बार महाकुंभ एक साल पहले यानी 11 सालों बाद आ रहा है। हरिद्वार में मेले और स्नान के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। शाही अखाड़े शाही कुंभ स्नान के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा आम जनता को भी इस बात की उत्सुकता है कि महाकुंभ के तहत पड़ने वाली स्नान की तिथियां कौन कौन सी है क्योंकि महाकुंभ में स्नान और दान को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।
 
हरिद्वार में महाकुंभ मेला पहले स्नान यानी मकर संक्रांति से शुरू हो चुका है और पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि को पड़  रहा है। इस दिन अखाड़े के संन्यासी महाकुंभ का पहला शाही स्नान करेंगे।
 
 
शाही अखाड़ों के लिए शाही स्नान की तिथियां - 
इस बार पहला शाही स्नान 11 मार्च 2021, शिवरात्रि।
दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल 2021, सोमवती अमावस्या। 
तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल 2021, मेष संक्रांति। 
चौथा शाही स्नान 27 अप्रैल 2021, को बैशाख पूर्णिमा। 
 
 
आम जनता के  लिए स्नान की तिथियां
 
11 फरवरी मौनी अमावस्या
12 फरवरी - फाल्गुन संक्रांति 
16 फरवरी - बसंत पंचमी
19 फरवरी - आरोग्य रथ पंचमी
20 फरवरी भीमाष्टमी
27 फरवरी - माघी पूर्णिमा
13 मार्च - फाल्गुन शनैश्चरी अमावस्या
14 मार्च - चैत्र संक्रांति 
20 मार्च - महाविषुव दिवस
9 अप्रैल - वारुणी पर्व
12 चैत्र - अमावस्या
13 अप्रैल - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
14 अप्रैल - मेष संक्रांति पुष्यकाल
21 अप्रैल - श्री राम नवमी
27 अप्रैल  - चैत्र पूर्णिमा
11 मई - वैशाख भौमवती अमावस्या
14 मई - अक्षय तृतीया
14 मई- जेठ संक्रांति
17 मई - शंकराचार्य जयंती
18 गंगा जयंती
26 मई - वैशाख पूर्णिमा
 
आपको बता दें कि इस बार कोरोना के कहर के बाद कुंभ मेले की व्यवस्था कुछ बदली हुई है। इस बार सुरक्षा के मद्देनजर आपको मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के पास नहीं मिलेगा और पास के बिना मेले में एंट्री नहीं मिल सकती। 
रजिस्ट्रेशे के लिए आपको कोरोना टेस्ट यानी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट, मेडिकल सर्टिफिकेट और पहचान पत्र को कुंभ मेले के मद्देनजर बनी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसी के बाद आपको पास जारी किया जाएगा। 
प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए haridwarkumbhmela2021.com वेबसाइट बनाई है जिसपर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement