Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. स्पीड पोस्ट द्वारा घर पहुंचेगा मां वैष्णो देवी का प्रसाद, ऐसे करानी होगी बुकिंग

स्पीड पोस्ट द्वारा घर पहुंचेगा मां वैष्णो देवी का प्रसाद, ऐसे करानी होगी बुकिंग

कोरोना वायरस के कारण कुछ ही लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पा रहे हैं, ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ मिलकर भक्तों के लिए प्रसाद की होम डिलीवर शुरू की है

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 28, 2020 12:33 IST
स्पीड पोस्ट द्वारा घर पहुंचेगा मां वैष्णों देवी का प्रसाद, ऐसे करानी होगी बुकिंग- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ANI स्पीड पोस्ट द्वारा घर पहुंचेगा मां वैष्णों देवी का प्रसाद, ऐसे करानी होगी बुकिंग

कोरोना वायरस महामारी के कारण धार्मिल स्थलों में ज्यादा लोगों का एक साथ दर्शन करवा सख्त मना है, जिसके कारण लोग अपने प्रिय भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जल्द ही नवरात्र शुरू होने वाले हैं ऐसे में मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से मंदिर आते हैं। कोरोना वायरस के कारण कुछ ही लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पा रहे हैं, ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ मिलकर भक्तों के लिए प्रसाद की होम डिलीवर शुरू की है। प्रसाद के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर बुकिंग करनी होगी। 

एनएनआई से हुए बातचीत में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ रमेश कुमार ने कहा, 'जो भी भक्त प्रसाद बुक कराते हैं, उनके नाम से प्रसाद माता के भवन में जाता है और उनके नाम की पूजा की जाती है। प्रसाद तीन पैकेजिंग में है 500 रुपये, 1100 रुपये और 2100 रुपये। 72 घंटे में हम उनको प्रसाद भेज देते हैं।' 

धन और खुशी का प्रतीक शुक्र ने किया सिंह राशि में प्रवेश, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

मंदिर का प्रबंधन देखने वाले बोर्ड ने देश भर में लोगों तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग से करार किया है। बोर्ड ने यहां एक बयान में कहा, ''श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने देशभर में श्रद्धालुओं को प्रसाद पहुचाने के लिए डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है । ''

श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार और निदेशक (मुख्यालय) डाक विभाग, जम्मू कश्मीर गौरव श्रीवास्तव ने आध्यात्मिक विकास केंद्र कटरा में शनिवार को समझौते पर दस्तखत किया। 

सामने वाले की इस एक चीज को भूल कर भी ना दें बढ़ावा, एक बार भी हो गया हावी तो उतारना मुश्किल

ना लाभ,ना हानि के आधार पर बोर्ड ने प्रसाद की तीन श्रेणियों की शुरुआत की है जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.maavaishnodevi.org/onlineservices/login.aspx के जरिए बुक किया जा सकता है । इससे पहले श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए उनकी गैरमौजूदगी में भवन स्थित यज्ञ शाला में हवन या पूजा की सुविधा की भी शुरुआत की थी। बहरहाल, बोर्ड ने कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement