नई दिल्ली: उज्जैन में शुरु हो रहे सिंहस्थ महाकुंभ में बैतुल बाजीपुरम से भगवान बालाजी की चलित प्रतिमा विमान से आएगी। इसकी तैयारी 18 अप्रैल से जोरो सो चल रही है। इस मौके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज सहित कई साधु-संत मौजूद होगे।
ये भी पढ़े-
- रातभर में पाएं इन उपायों से हेल्दी, चमकते हुए दांत
- सिंहस्थ: इंदौर से हर मिनट में मिलेगी बसें, किराया सिर्फ 40 रुपए
भारत के 5वें तीर्थ से प्रसिद्ध श्री रुकमणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम से सिंहस्थ का आरम्भ का आकार ले रहा है। यहां पर बाला जी की बिल्कुल एक जैसी प्रतिमा का निर्माण उज्जैन के कुंभ में होगा।
18 अप्रैल को दोपहर के समय महाकाल मंदिर के पास रुद्रसागर के करपात्री आश्रम में दो एकड़ परिषर में इस काम की शुरुआत हुआ। वैसै तो यह मंदिर बहुत पहले से बन रहा है। जल्द ही यह पूर्ण हो जाएगा।
यहां पर लंबा ध्वज सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह ध्वज काफी ऊंचा होने के साथ-साथ विशालकाय भी है। इस ध्वजारोहण के समय एनआरआई सेम वर्मा ने अपने निजी विमान से फूलों की वर्षा भी की थी।