नई दिल्ली: हरिद्वार में दसवें और आखिरी अर्धकुंभ का स्नान आज संपन्न हुआ। यहां पर उपस्थिति श्रृद्धालुओं ने गंगा में स्नान करके सूर्य को अर्ध्य दिया। यह स्नानकड़ी चौकसी के बीच कराया गया। चैत्र पूर्णिमा के स्नान के साथ ही अर्धकुंभ 2016 आज से समाप्त हुआ। इस अर्धकुंभ के लिए बारी संख्या में श्रृद्धालु आएं। यह स्नान हरि की पैड़ी में संपन्न हुआ।
ये भी पढ़े- सिंहस्थ: साधु-संतो ने किया पहला शाही स्नान
इस स्नान का सबसे बड़ा आकर्षण प्रदेशभर से पहुंच रही देव डोलियों का शाही’ स्नान है। 1 जनवरी से चल रहे अर्द्धकुंभ मेले के 9 प्रमुख स्नान हो चुके हैं। दसवां एवं अंतिम स्नान आज संपन्न हुआ। माना जा रहा था कि स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नही आएगी, लेकिन देव डोलियों के स्नान के चलते यह स्नान खास बन गया है।
मेलाधिकारी एसए मुरुगेशन और मेला आईजी जीएस मर्तोलिया ने सुबह से शाम तक मेले की तैयारियों की समीक्षा की। सहयोगी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए।