Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Janmashtami 2019: जन्माष्टमी की रात करें ये खास उपाय, फिर देखें कैसे खत्म होगी पैसों की किल्लत

Janmashtami 2019: जन्माष्टमी की रात करें ये खास उपाय, फिर देखें कैसे खत्म होगी पैसों की किल्लत

आज जन्माष्टमी है यानि भगवान कृष्ण की कृपा हासिल करने का आज विशेष दिन है। साथ ही आज रात कृष्ण जन्म के बाद कुछ मंत्रों का उच्चारण शुभ फलदायी होगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से आज कौन से उपाय करना होगा शुभ।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 23, 2019 10:03 IST
shri Krishna Janmashtami- India TV Hindi
shri Krishna Janmashtami

आज जन्माष्टमी (Janmashtami) है यानि भगवान कृष्ण की कृपा हासिल करने का आज विशेष दिन है। साथ ही आज रात कृष्ण जन्म के बाद कुछ मंत्रों का उच्चारण शुभ फलदायी होगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से आज कौन से उपाय करना होगा शुभ।

अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आज श्रीकृष्ण जी को अपने हाथों से बनी पीले फूलों की माला अर्पित करनी चाहिए। माला अर्पित करने के दौरान शारदातिलक में दिये उनके इस अष्ट दशाक्षर मंत्र का जाप करें-क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।आज जन्माष्टमी के दिन किया गया ये खास उपाय आपकी सभी आर्थिक परेशानियों को दूर कर देगा। साथ ही धन लाभ के योग भी बनेंगे।

  • अगर यश प्राप्ति चाहते हैं तो आज श्री कृष्ण मंदिर में पीले रंग के कपड़े, पीला फल, अनाज या पीले रंग की मिठाई दान करें। वहीं आधी रात को कृष्ण जन्म के समय आपको इस मंत्र का जप भी करना चाहिए- क्लीं कृष्णाय स्वाहा। आज पीले रंग के वस्त्र, अनाज व फल का दान करने और इस मंत्र का जप करने से आपके जीवन में यश की कोई कमी नहीं रहेगी। आपके जीवन में समद्धि आएगी।

Janmashtami 2019: इस बार 2 दिन मनाई जाएगी जन्‍माष्‍टमी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

  • अगर आपके पास पैसा टिकता नहीं है या फिर आपके सामने सदैव दूसरों से उधार मांगने की स्थिति बनी रहती है तो आज के दिन एक खास उपाय करने से आपकी समस्या दूर हो सकती है। आज रात ठीक 12 बजे एकान्त में लाल कपड़े पहनकर बैठें और अपने सामने 10 लक्ष्मी कारक कौडि़यों को, सिंदूर में रंगकर रखें। साथ ही तेल का दीपक जलाएं और भगवान कृष्ण के गोपीजनवल्लभाय स्वाहा। मंत्र का जप करें। इस मंत्र का 5 माला जप करना है और जप पूरा होने के बाद पूजन में रखी कौड़ियों को उठाकर अपने घर की तिजोरी में रख दें। आज जन्माष्टमी के खास दिन किया गया ये उपाय आपकी जेब सदैव भरी रखेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको कभी उधार मांगने की ज़रूरत नहीं होगी।

Janmashtami 2019: वृन्‍दावन के बांकेबिहारी मंदिर में आज मनाई जाएगी जन्‍माष्‍टमी, इस समय पर होगी मंगला आरती

  • ऐश्वर्य व यश की प्राप्ति के लिए आज भगवान श्रीकृष्ण को साबुतदाने या फिर चावल की खीर का भोग लगाएं। साथ ही आपको क्लीं हृषिकेशाय नमः। इस मंत्र
  • का जप भी भोग लगाते हुए करना है। आज जन्माष्टमी के दिन ये उपाय करने से आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी और समाज में आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा।
  • अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी जी की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहे, तो आज घर में, किसी बाग-बगीचे या फिर किसी मन्दिर में केले के दो पौधे लगाएं। साथ ही आपको आज रात श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय स्वाहा। इस मंत्र का जप करना है।  आज के दिन ये उपाय करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी और जीवन में आपकी तरक्की होगी।
  • अगर आप काफी दिनों से मन में दबी कोई इच्छा पूरी करना चाहते हैं। तो आज शंख में जल भरकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करें। साथ ही रात के समय श्री कृष्ण के श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय स्वाहा। इस मंत्र का जप आपको करना है। आज के दिन इस उपाय के करने से मन की हर इच्छा जरूर पूरी होगी। और आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।

जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को अर्पित करें इन 5 चीजों में से कोई 1, फिर देखें कमाल

  • परिवार में सुख-शांति बनाए रखने और खुशहाली के लिए आज रात श्री कृष्ण जन्म के समय विधि-पूर्वक भगवान की पूजा-अर्चना करें और उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं। साथ ही ऊं नमो भगवते नारायणाय मंत्र का जाप करें। आज के दिन ये उपाय आपके जीवन को खुशहाली लाएगा और आपके जीवन में सुख शांति सदैव बनी रहेगी।
  • शत्रु से छुटकारा पाना चाहते हैं या आपको आशंका है कि कोई व्यक्ति आपको हानि पहुंचा सकता है तो आज रात ठीक 12 बजे साबुत उड़द की काली दाल और चावल के दाने मिलाकर घर के बाहर किसी एकांत जगह पर गड्ढ़े में दबा दें। साथ ही श्री कृष्ण के इस विशेष मंत्र का जप भी आपको करना है। ऊँ नमो भगवते रुक्मिणी वल्लाभाय स्वाहा। आज के दिन काली दाल और चावल गड्ढे में दबाने और इस मंत्र का जप करने से हर अशुभता से आप बचे रहेंगे, कोई आपको किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

Happy Janmashtami 2019: जन्‍माष्‍टमी पर अपनों को ये मैसेज, तस्वीरें और कोट्स भेजकर दें जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

  • अगर आपको अपने भीतर और आसपास नेगेटिविटी का आभास होता है तो भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं, साथ ही एक पात्र में केसर और रोली मिलाकर रखें। इसके बाद आपको ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविन्दाय श्रीं गोपी जनवल्लभाय स्वाहा सौं। इस मंत्र का जाप करना है। इस मंत्र के जाप के बाद उस केसर मिश्रित रोली को घर के मंदिर में रख दें और रोज सुबह स्नान के बाद अपनी नाभि व अपने माथे पर उसे लगाएं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में फायदा महसूस होगा, आपको अपने आसपास सकारात्मकता का आभास होगा।
  • अगर खुद का कोई बिजनेस करते हैं और बिजनेस में बढ़ोतरी चाहते हैं तो आज घर में खीर बनाकर श्री कृष्ण को भोग लगाएं और घर में मौजूद किसी भी छोटी बच्ची को वो खीर खिलाएं। अगर घर में कोई छोटी बच्ची मौजूद ना हो तो खीर को मंदिर में दान कर दें। साथ ही आज रात आपको श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करना है। ऊँ क्लीं नमो भगवते नन्दपुत्राय बालादिवपुषे श्यामलाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा। आज के दिन घर में मौजूद किसी बाल कन्या को खीर खिलाने और श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से आपको बिजनेस में काफी फायदा होगा।

Janmashtami Spl: कृष्ण आज भी रास रचाते हैं रहस्यमयी निधिवन में, रात में ठहरने वाला नहीं बचा जिंदा!

  • अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और अब उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं, तो आज कृष्ण मंदिर में जाकर सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण को पीले फूलों की माला पहनाइए और गोले से बनी किसी मिठाई का भोग उन्हे लगाइए। साथ ही आज रात आपको उनके इस मंत्र का जाप भी करना है- ॐ क्लीं ह्रीं श्रीं गोपीजन वल्लभाय स्वाहा। आज के दिन पीले फूलों की माला पहनाने और गोले से बनी मिठाई का भोग लगाने से आप जिससे प्रेम करते हैं उसे अपना जीवनसाथी बनाने का आशीर्वाद भगवान कृष्ण से पाएंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement