धर्म डेस्क: इस सप्ताह शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन कर उच्च राशि में प्रवेश कर रहा है। जिसके कारण राशियों के लिए शुभ होगा। इसके साथ ही इस राशि में पहले से ही सूर्य और बुध उपस्थित होगे। जिसके कारण हर राशि के जातको के लिए शुभ होगा।
ये भी पढ़े-
- सिंहस्थ कुंभ: जानिए, इन 13 अखाड़ों के बारें में रोचक बातें
- मां कुष्मांडा देवी: देवी की पिंडी से रिसता है पानी, ग्रहण करने से हो जाती है हर बीमारी दूर
जीवनसाथी, प्रिय व्यक्ति या मित्र मंडली के साथ घूमने-फिरने का योग बनेगा। यात्रा में जाने का योग होगा। साथ ही आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल होगा। जानिए आपकी राशि में किया असर पडेगा।
मेष राशि
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर आपकी राशि से प्रथम भाव में अर्थात् आपकी ही राशि में से गुजरेगा। आप में उत्साह, आनंद, प्रेम की चाह और मानसिक सुख शांति बढ़ाने में शुक्र का यह गोचर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आप के राशि स्वामी मंगल के वक्री होने से काम में जल्दबाजी तथा आप में गुस्से का प्रमाण विशेष रहेगा। तेज गति और अत्यधिक उत्साह और जोश के कारण दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
मशीनरी में काम करने वाले जातक थोड़ी भी लापरवाही न रखें तथा वाहन चलाने में सावधानी रखें। जीवनसाथी, प्रिय व्यक्ति या मित्र मंडली के साथ घूमने-फिरने का योग बनेगा। यात्रा प्रवास पर खर्च होगा। भौतिक सुख तथा जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे।
सप्ताह की शुरूआत में मुसीबत, विघ्न तथा किसी काम में अशांति या दुःखद घटना घट सकती है। इस समय मानसिक शांति का अनुभव नहीं होगा। हालांकि, इसके बाद का समय आपके लिए सुख का सूरज लाने वाला सिद्ध होगा।
सप्ताह का मध्य भाग मिश्र फल दायी बना रहेगा। अधिक मेहनत करने पर ही फल मिलेगा तथा संतान या प्रेम जीवन संबंधी चिंता का अनुभव होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी। सप्ताह के अंतिम चरण में आप व्यवसाय सहित लगभग सभी मोर्चों पर अच्छी प्रगति कर सकेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में