मकर राशि
सप्ताह की शुरूआत में आप में भावुकता अधिक रहेगी, इसलिए करीबी लोगों, जैसे कि मात, जीवन साथी, संतान आदि को लेकर अधिक विचारशील रहेंगे। साथ ही, उन पर खर्च भी करेंगे।
सप्ताह के पूर्वार्ध में सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा, जिसके कारण आपका भाई बहन के साथ संबंधों में थोड़ा तनाव रहेगा। उनके ऊपर आप विचार थोपने अथवा उन्हें अपने नियंत्रण में रखने का प्रयास करेंगे।
संभव हो वहां तक संबंधों में प्रभुता जमाने की भावना से बचें। आपके कार्यों में नियमितता रहेगी। माता और ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में लगाव की भावना अधिक रहेगी। अभी आप में परिवार भावना प्रबल होती दिखाई देगी। बालकों के काम में रुचि अधिक रहेगी।
विद्यार्थी मित्रों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि आपका मन अधिक चंचल रहने से एकाग्रतापूर्वक पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। इसका प्रभाव आपकी परीक्षा पर पड़ सकता है। सर्दी, कफ, मानसिक तनाव जैसा महसूस करेंगे। इसलिए पढ़ने के लिए बैठने से पहले नियमित रूप से मेडीटेशन करें और माता सरस्वती की आराधना करें।
आप पढ़ने के टेबल पर ऐजुकेशन टॉवर रखकर एकाग्रता और सकारात्मकता ला सकते हैं। सप्ताह के अंत में बुध मीन राशि में प्रवेश करेगा, जिसके कारण बुध-आदित्य योग बनेगा। साथ ही साथ, गुरू और सूर्य का परिवर्तन योग भी बनेगा। इसलिए आने वाले समय में आप को उसका फल मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में