Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Weekly Horoscope: गुरु कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, जानिए क्या कहती हैं आपकी राशि?

Weekly Horoscope: गुरु कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, जानिए क्या कहती हैं आपकी राशि?

धर्म डेस्क: यह सप्ताह यानी कि 8 अगस्त से लेकर 14 अगस्त का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होगा और कुछ लोगों के लिए अशुभ साबित होगा। इस सप्ताह ग्रहों के

India TV Lifestyle Desk
Updated : August 08, 2016 8:07 IST
horoscope
horoscope

धर्म डेस्क: यह सप्ताह यानी कि 8 अगस्त से लेकर 14 अगस्त का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होगा और कुछ लोगों के लिए अशुभ साबित होगा। इस सप्ताह ग्रहों के राजा गुरु अपनी राशि बदल कर कन्या राशि के छठें भाव  में प्रवेश कर रहे हैं। जिसके कारण आपके ऊपर आपके दुश्मन हावी हो सकते हैं। लेकिन बिजनेस और नौकरी में आपको शुभ फल प्राप्त होगा। इसके साथ ही आपके नए मित्र भी बन सकते हैं। जानिए आपके लिए ये सप्ताह कैसे बीतेगा। जानिए अपनी राशिनुसार अपना सप्ताह का फल।

ये भी पढ़े-

मेष राशि

इस सप्ताह गुरू महाराज राशि बदलकर कन्या राशि अर्थात् आपकी राशि से छठ्ठे भाव में प्रवेश कर रहे हैं। आपकी राशि के लिए यह भ्रमण सामान्य फलदायी रहेगा। बुरा चाहने वालों की वृद्धि होगी तथा शत्रुओं का भय और स्वास्थ्य में तकलीफ की संभावना रहेगी।

हालांकि, बिजनेस और धन के संबंध में गुरू का यह गोचर आप को लिए शुभ फल प्रदान करेगा। परिवार में मेहमानों का आवागमन तथा घर में किसी नए व्यक्ति के जुड़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। कोर्ट- कचहरी का कोई मामला हो तो उस से मुक्ति मिल सकती है।

सप्ताह का पूर्वार्ध और मध्यभाग शुभफल देने वाला बना रहेगा। इस समय बिजनेस- नौकरी और कार्यक्षेत्र संबंधी कोई भी काम काज तथा आर्थिक लेन देन संबंधी सभी काम सफल होंगे। पारिवारिक दृष्टि से भी शुभ समय कहा जा सकता है।

जीवन साथी या प्रिय व्यक्ति के साथ आनंददायक समय व्यतीत करेंगे। प्रेमियों में मिलन-मुलाकात और कम्युनिकेशन की प्रधानता रहेगी। प्रेम में फिसलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। सप्ताह के अंतिम दो दिन आप को गुस्से, मानसिक व्यग्रता और बैचेनी का अनुभव होगा। इस समय किसी अज्ञात स्थान पर पानी से सावधान रहें।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement