धर्म डेस्क: इस सप्ताह पंचग्रही योग में महाशिवरात्रि का योग होने से कुंभ राशि में एक ही साथ सूर्य, बुध, शुक्र और केतु होने के कारण कुछ राशि के लिए तो शुभ समय होगा। साथ ही कुछ राशियों के लिए अशुभ समय भी होगा। जिसके कारण कुछ राशियों के जातकों को सावधान रहना होगा।
ये भी पढ़े-
- इस साल का पहला सूर्यग्रहण 9 मार्च को, जानिए किस राशि पर रहेगा अशुभ प्रभाव
- पंचग्रही योग में महाशिवरात्रि, जानिए क्या होगा आपकी राशि पर असर
जिस राशि के लिए ये ग्रह शुभ है उस राशि के जातकों के लिए नौकरी, व्यवसाय आदि में फायदा हो सकता है। साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। वही दूसरी ओर जिनकी रासि के लिे ये ग्रह अशुभ है। उन राशि के लिए यह समय काफी नुकसानदेय साबित हो सकता है।
आर्थिक स्थिति में परेशानी के साथ-साथ आपको मानसिक और शारीरिक समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। साथ ही इस डर के कारण आपको कोई गलत फैसला ले सकते है। जानिए इस सप्ताह आपके दिन कैसे बीतेगे।
मेष राशि
इस सप्ताह में शुक्र राशि बदलकर आपकी राशि से लाभ स्थान अर्थात् कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कर्म स्थान में चंद्र और शुक्र की युति कार्यक्षेत्र में प्रगतिकारक स्थिति का संकेत दे रही है। प्रतिष्ठित लोगों के साथ पहचान से सरकारी काम पूरे होंगे। सरकार की तरफ से यश, मान, प्रतिष्ठा मिलेगी तथा लाभदायी कार्य पूरे कर सकेंगे।
सप्ताह के मध्य में संबंधी और मित्रों से लाभ होने की आशा रख सकते हैं। पैसे की उधारी आवक और प्रवास के योग भी बन रहे हैं। सप्ताह के अंतिम चरण दौरान व्यय स्थान में चंद्र का गोचर काम में थोड़ी मुश्किल आने और खर्च स्तर भी बढ़ने का संकेत दे रहा है। इच्छित काम पूरा नहीं होगा और बेकार की दौड़ धूप रहेगी।
संतान के लिए खर्च अथवा अध्ययन संबंधी तकलीफ या रुकावट रहेगी। जो जातक स्नायु, कंधे, रक्त संबंधित बीमारी, बवासीर आदि से पीड़ित हैं, उन्हें तकलीफ हो सकती है। प्रेम संबंधों में फिलहाल आप दूसरों के बहकावे में आने की बजाय पारस्परिक वफादारी और भरोसा पर ध्यान दें, जो संबंधों को मजबूत बनाएगा।
वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या
तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में