कर्क राशि
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है, अर्थात आपकी राशि में शुक्र के प्रवेश करने से आपको आनंद, उत्साह और प्रसन्नता का अहसास होगा। इस समय आप में भावुकता अधिक रहेगी। मन में आनंद और उमंग की मात्रा अधिक रहेगी।
सप्ताह की शुरूआत में आप को अधिक खर्च की तैयारी भी रखनी पड़ेगी। अस्वस्थ्यता के साथ मानसिक बेचैनी अधिक रहेगी। परिवार और जीवन साथी के साथ मतभेद या विवाद होने की संभावना है। विदेश से संबंधित कोई काम पूर्ण होगा। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले जातकों को उत्तम अवसर मिलेंगे। विदेश जाने के लिए वीज़ा जैसी प्रक्रिया में गतिविधि तेज होगी।
सप्ताह का मध्यभाग आपके लिए शुभ रहेगा। आप को अपने सभी काम अच्छी तरह और आनंद व उत्साह से करने का अवसर मिलेगा। आप को महत्वपूर्ण कामों में थोड़ी गंभीरता रखनी पड़ेगी। सप्ताह का अंतिम भाग आपको वैचारिक उथल पुथल में रखेगा और परिवार में व्यर्थ के विषयों पर अहं के टकराव के कारण क्लेश या मतभेद होने की संभावना है। संभव हो तो इस समय महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अभी थोड़ा समय व्यतीत होने दें। समय के साथ ही तकलीफों का निवारण होगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में