वृषभ राशि
इस सप्ताह में शुक्र राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है, तथा मंगल मार्गी हो रहा है। इन दोनों ग्रहों की बदली हुई स्थिति आपको शुभ फल दे सकती है। सप्ताह का शुरूआती और मध्यभाग आपके लिए अधिक शुभ रहेगा। आप मानसिक प्रसन्नता के साथ प्रारंभ करेंगे।
वैचारिक सकारात्मकता रहेगी और कितने ही महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने से आप मन ही मन आनंद का अनुभव करेंगे। आपके व्यवसाय में विस्तार अथवा आमदनी के नये स्रोत खड़े करने के लिए भी कार्य कर सकते हैं। हालांकि परिवार में थोड़ा मतभेद रहने की संभावना रहेगी। नयी वस्तु की खरीदी होगी।
सप्ताह का मध्यभाग छोटी यात्रा का संकेत दे रहा है। बिजनेस अथवा नौकरी के लिए बाहर जाने का योग है। भाई बहन और मित्रों के साथ संबंध मधुर रहेंगे तथा कामकाज में उनका सहयोग अथवा मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
सप्ताह का अंतिम भाग अपेक्षा अनुसार शुभ फल नहीं दे सकेगा। इस समय आप गलत निर्णय ले सकते हैं, इस तरह की संभावना बन रही है। जमीन – मकान – वाहन की चिंता रहेगी तथा आत्मविश्वास के अभाव में इच्छित काम पूरे नहीं होंगे। सप्ताह के अंतिम दिन स्थिति थोड़ी सुधार की ओर जाती दिखाई देगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में