सिंह राशि
इस सप्ताह बुध कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है। इससे आपकी राशि से दूसरे भाव में बुध आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। आपके आर्थिक लाभ और परिवार से लाभ के मामले में वर्तमान समय अति उत्तम साबित होगा। सप्ताह के शुरूआती समय में मानसिक शांति, उत्साह, उमंग और प्रसन्नता रहेगी।
प्रियजनों के साथ किसी घूमने के स्थान पर अथवा होटल, सिनेमा में जाने का योग बनेगा। इस सप्ताह जमीन-मकान से संबंधित अथवा प्रोपर्टी के किसी काम आसानी से पूरे कर सकेंगे तथा प्रोपर्टी में पहले की किए गए निवेश के कारण अभी लाभ प्राप्त होगा।
आपके किसी सौदा में थोड़ा विलंब हो सकता है परंतु विशेष चिंता की जरूरत नहीं है। आपके गुस्से और उतावले स्वभाव पर नियंत्रण रखें। वर्तमान समय में प्रेम संबंध में थोड़ी तकरार और मतभेद होने की संभावना बन रही है। अभी नवरात्रि का समय चलने से आपके कुलदेवी की पूजा करेंगे तो अचूक लाभ होगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में