Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. इस सप्ताह बुध चलेगा टेढ़ी चाल, जानिए कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

इस सप्ताह बुध चलेगा टेढ़ी चाल, जानिए कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

इस सप्ताह की शुरुआत में बुध टेढी चाल में चलेगा जिसके कारण कई राशियों में शुभ तो कुछ राशियों में अशुभ प्रभाव पड सकता है। जानिए यह सप्ताह कैसा रहेगा आप।

India TV Lifestyle Desk
Updated : May 22, 2016 14:57 IST
horoscope
horoscope

धर्म डेस्क: इस सप्ताह की शुरुआत में बुध टेढी चाल में चलेगा जिसके कारण कई राशियों में शुभ तो कुछ राशियों में अशुभ प्रभाव पड सकता है। इस प्रभाव के कारण आपका फालतू पैसे भी खर्च हो सकते है। लेकिन आर्थिक स्थिति पहले से ठीक रहेगी। कुछ रुके हुए काम भी पूरे होगे। इसके साथ ही इस सप्ताह की शुरूआत में चंद्र के शनि और मंगल पर से गुजरने के कारण कुछ असर होगा। जानिए यह सप्ताह आपका कैसा बीतेगा।

ये भी पढ़े-

मेष राशि

इस सप्ताह में शुक्र राशि बदलकर वृषभ राशि में अर्थात् आपके धन भाव में प्रवेश कर रहा है। शुक्र का यह गोचर आपके लिए आर्थिक दृष्टि से शुभ फलदायी कहा जा सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपके अष्टम स्थान में वक्री मंगल और वक्री शनि के साथ चंद्र की युति बनने से विघ्न, मुसीबत और परिवार में विवाद तथा दुःख के प्रसंग का संकेत मिल रहा है।

इस समय गिरने–चोट लगने तथा वाहन से संभलें। स्नायु में तनाव, कंधे में दर्द, हरस-मसा जैसी बीमारी, एसिडिटी आदि की शिकायत रहेगी। मानसिक दुविधा तथा अकारण उत्तेजना के कारण लोगों के साथ संबंध बिगड़ने की संभावना भी रहेगी। उसके बाद आपके भाग्य स्थान में से चंद्र का भ्रमण होगा जो सरकार की ओर से कोई परेशानी, संतान संबंधित चिंता का संकेत दे रहे है।

नौकरी-धंधे में नुकसान न हो इसका खास ध्यान रखें। इस समय भाग्य भी जाने मूँह फेरकर बैठा प्रतीत हो रहा है। शत्रु और प्रतिद्वंदी आपके सामने सिर उठाने का प्रयास करेंगे। हालांकि, अंतिम चरण आपके लिए विशेषकर प्रोफेशनल प्रगति में उत्तम फलदायी सिद्ध होगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement