वृश्चिक राशि
इस सप्ताह सूर्य और बुध राशि बदलकर कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बुध आपके भाग्य में थोड़ा अवरोध लाएगा। परंतु, शुक्र और सूर्य के कारण आपको थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी। लंबी यात्रा अथवा धार्मिक यात्रा में अड़चन दूर होगी।
पिता के लिए भी यह गोचर शुभ रहेगा। उनके लिए प्रगति का अवसर आएगा और नसीब खुलेंगे। जो लोग मास्टर डिग्री करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय शुभ रहेगा। अच्छे विद्यालय में प्रवेश भी मिलेगा। मंगल भी फिर से वृश्चिक अर्थात् अपनी स्वगृही राशि में प्रवेश कर रहा है, जो आपको स्वास्थ्य संबंधी शुभ फल देगा।
पिछले कितने ही समय से वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य में तकलीफ थी, वह कम होगी। नौकरी में भी समस्या अथवा विवाद हो तो उनका समाधान आएगा। पिछले कितने ही समय से आप गैरजरूरी खर्च की उलझन में हैं तो वह भी दूर होगी। इसके कारण आप अच्छी मानसिक ताजगी का अनुभव करेंगे।
इस सप्ताह प्रथम दो दिन आपका आर्थिक लाभ और आमदनी बढ़ेगी। पिछले दो दिन में रुके हुए काम पूरे होंगे। परंतु, गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें। मध्य समय में आप मौज-शौक और मानसिक आनंद पर खर्च करेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में