सिंह राशि
इस सप्ताह सूर्य और बुध दोनों ग्रह कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं। मंगल तुला से वृश्चिक में प्रवेश कर रहा है। जिससे कर्क राशि में सूर्य-बुध और शुक्र का योग आपकी राशि से बारहवें भाव में बनने से आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सभी प्रकार से अपेक्षाकृत शुभ फल नहीं मिल सकेगा। हाथ में पैसा तो आएगा परंतु खर्च की मात्रा भी अपेक्षाकृत अधिक रहेगी।
विदेश में व्यवसाय करने वाले जातक, मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाले अथवा विदेश जाने के इच्छुक जातकों के लिए यह समय शुभ सिद्ध होगा। सप्ताह की शुरूआत में आपको परिवार से लाभ होगा। आपकी वाणी में गजब की मिठास और प्रभाव रहेगा, इससे आप अनेक कार्य वाणी के बल पर पूरे कर सकेंगे। मंत्रणा, मोल भाव, चर्चा, प्रजेंटेशन आदि में आपका प्रभाव पड़ेगा।
कानून और कोर्ट संबंधित विषयों का अभी निराकरण आने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। मानहानि से बचने के लिए हर काम में सतर्कता रखें। नए उद्यम अथवा नई योजनाओं के लिए यह समय हितकारी नहीं है। किसी दूसरे व्यक्ति के लिए अच्छा करने जाएंगे तो आपके मुसीबत में पड़ जाने की संभावना होने से एकदम सावधान रहें। सप्ताह के अंतिम दो दिन थोड़े उद्वेग के साथ व्यतीत करने पड़ेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में