मिथुन राशि
इस सप्ताह मंगल-सूर्य और बुध तीनों ग्रह राशि बदल रहे हैं। बुध और मंगल आप के लिए शुभ साबित होंगे। परंतु सूर्य आपकी राशि से द्वितीय भाव में विशेष शुभ फलदायी रहेगा, ऐसी कोई संभावना नहीं है।
सप्ताह के प्रारंभ में जमीन-मकान-वाहन से संबंधित सभी काम पूर्ण होंगे। परंतु, साथ ही साथ मन की अशांति रहेगी। सप्ताह का मध्यभाग सामान्य रहेगा। संतान संबंधित कितने ही प्रश्न आप को बेहद परेशान रखेंगे। प्रेमियों में कम्युनिकेशन के समय गलतफहमी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें और पारस्परिक विश्वास को अखंड बनाए रखें।
नये वस्त्र, आभूषण, या सौंदर्य प्रसाधन की चीजों की खरीद की संभावना है। सप्ताह का अंतिम भाग आपके लिए शुभ रहेगा। पिछले लंबे समय से नौकरी में चल रही तकलीफ कम होगी। जो लोग आप का अहित करना चाहते थे, वे भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। मंगल-शनि का योग आपको हर क्षेत्र में विजय दिलाएगा। प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से भी सफलता प्राप्ति का समय है। आपकी आमदनी या आर्थिक रूप से उत्तम समय है।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशिय़ों के बारें में