मीन राशि
इस सप्ताह में सूर्य और बुध दोनों कर्क राशि में अर्थात् आपकी राशि से पंचम भाव में प्रवेश कर रहा है। जो आपके लिए और विशेषकर आपकी संतान के लिए अति शुभ रहेगा। संतान का किसी परीक्षा में अच्छा परिणाम आएगा अथवा उसको बड़ा लाभ प्राप्त होगा। उसकी कार्यसिद्धि से उसका और आपके यश एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
प्रेमसंबंधों में प्रिय व्यक्ति के साथ निकटता में वृद्धि होगी और यदाकदा मिलन अथवा किसी प्रकार से कम्युनिकेशन का संयोग बनेगा। मंगल अपनी राशि बदलकर पुनः वृश्चित राशि में प्रवेश कर रहा है। यह गोचर आपको भाग्योदय के अवसर प्रदान करेगा। पिता को अभी तक कोई परेशानी हो तो वह कम होगी। प्रोफेशनल और निजी लक्ष्यों को हासिल करने में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
इस सप्ताह का शुरुआती समय आपके लिए अधिक शुभ रहेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का समय मिलेगा। आप दोनों एकदूसरे को और अधिक अच्छी तरह समझने का प्रयास करेंगे। और किसी भी जवाबदारी में साथ निभाएंगे। उसके साथ घूमने या शॉपिंग पर जाने का संयोग भी बन सकता है।
सप्ताह का मध्य और अंतिम भाग आंशिक तकलीफदायक दिखाई दे रहा है, जिसका कारण विशेषकर स्वास्थ्य की शिकायत और मानसिक व्यग्रता होगी।