धनु राशि
माह के शुरूआती पखवाड़े दौरान बुध पुनः राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है। बुध का यह राशि परिवर्तन आपको प्रोफेशनल प्रगति में खूब लाभदायी सिद्ध होगा। जावन साथी भी सभी प्रकार से आप को सहायक होगा। आप सार्वजनिक जीवन में अधिक सक्रिय बनेंगे।
आपकी अभी तक की उपलब्धियों के कारण यश-कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साथी ही, उनके कारण आप आमदनी के नए स्रोत खड़े कर सकेंगे अथवा लोग आप के साथ जुड़कर नर्इ व्यवसायिक शुरूआत करने के लिए निवेदन करेंगे। शुक्र के व्यय स्थान में भ्रमण करने से आप में विलासी वृति बढ़ सकती है। विपरीत लिंगी जातक की तरफ आकर्षित होंगे।
माह के दूसरे पखवाड़े दौरान आपको जीवनसाथी की तरफ से लाभ मिल सकता है। व्यापार में विशेषकर भागीदारी के काम से आपको विशेष लाभ की संभावना है। हाल में, आपको मित्रों और भाई बहनों की तरफ से अच्छा सहयोग मिलता रहेगा। विद्यार्थियों के लिए काफी अनुकूल समय कह सकते हैं। व्यवसायिक मोर्चे पर विशेषकर दलाली या कमीशन के काम से जुड़े जातकों को अच्छा लाभ हो सकता है। दूसरे पखवाड़े के अंतिम चरण में दुर्घटना से चोट लगने की संभावना है, इसलिए कार्यों में जल्दबाजी एवं वाहन चलाते समय लापरवाही नहीं करें।
टिप्सः लक्ष्मीजी की आराधना करें। हर मंगलवार को गणेशजी की पूजा करें। मंगलवार को गणेशजी को लड्डू का प्रसाद दें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में