कन्या राशि
माह के शुरूआती सप्ताह में बुध राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है। जो आपके लिए अतिशुभ साबित होगा। थोड़ा मानसिक तनाव अथवा अस्वस्थता के कारण परिस्थिति संघर्षमय और विरोधाभासी प्रतीत होगी परंतु आप परिस्थिति पर काबू प्राप्त करने में सफल रहेंगे। यात्रा अथवा पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बनेगा।
दूसरे सप्ताह शुक्र राशि बदलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। आपकी राशि से तीसरे भाव में शुक्र आपने लिए उत्तम साबित होगा। ९ से १० तारीख़ तक का समय आपके लिए सामान्य फलदायी रहेगा। संतान और अध्ययन के संबंध में शुभ समय रहेगा।
माह का उत्तरार्ध सूर्य दूसरे भाव में पारिवारिक क्लेश और आंखों में तकलीफ का कारण बन सकता है। इस समय आंखों का विशेष ध्यान रखें। इस समय पिता का भाग्य शुभ रहेगा और उनके कारण आप को लाभ होगा। आमदनी में वृद्धि और सुरक्षित निवेश के प्रति आप गंभीर बनेंगे।
बचत को ध्यान में रखकर सोने अथवा शेयर में दीर्घ अवधि का निवेश करने का भी विचार बनाएंगे। 25 और 26 तारीख जीवन साथी के साथ गलतफहमी न हो, इसका ध्यान रखें। इस समय व्यापार में भागीदार के साथ भी आपके संबंध मधुर रहेंगे। उनके साथ कोई भी गलतफहमी हो तो वह दूर होगी।
टिप्सः मंगलवार का उपवास करें एवं मसूर की दाल का दान करें। लाल रंग का उपयोग नहीं करें तो अच्छा है।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में