कुंभ राशि
माह के पूर्वार्ध में मित्र और भाई-बहन के साथ मिलकर घूमने-फिरने और रेस्टोरेंट जाने इच्छा प्रबल होती दिखाई दे रही है। इसके पीछे खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी। हालांकि, आपके सारे खर्च आनंद के लिए होने के कारण जेब खाली होने का अफसोस नहीं रहेगा।
इस समय के दौरान शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। प्रणय जीवन में नए संबंधों की कोंपलें फूटने की संभावना प्रबल है। आप को सार्वजनिक या प्रोफेशनल जीवन में विपरीत लिंगी जातक की ओर अधिक आकर्षण रहेगा। प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए यह समय खूब उत्तम है।
संतान के इच्छुक जातकों के लिए भी आशा भरा समय कहा जा सकता है। शेयर बाजार अथवा सट्टेबाजी की प्रवृत्तियों में सोच-विचार कर निवेश करने से आपको लाभ हो सकता है। माह उत्तरार्ध में घर बदलने के लिए अनुकूल योग बन रहा है। आपसे संतान की अपेक्षा बढ़ जाएगी, जिसको पूरा करने के लिए आप अधिक मेहनत करेंगे।
ससुराल पक्ष से लाभ होगा। भोजन-पानी समय पर न लेने से तकलीफ खड़ी होगी। समय पर कार्य पूरे करने के लिए आप मानसिक चिंता में पड़ सकते हैं। व्यर्थ के खर्च बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है। आपके अधीन काम करने वाले लोगों का भी कदाचित सहयोग कम मिल सकता है। ननिहाल पक्ष से लाभ होने की आशा रख सकते हैं।
टिप्सः घर में नौकर या पेशेवर स्थल पर अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में