धर्म डेस्क: इस माह के पहले सप्ताह उत्तरार्ध सूर्य और बुध राशि बदलकर तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही यह माह नवरात्र जैसे पवित्र पर्व के साथ शुरु हुआ है। जिसके कारण ये माह बहुत ही अच्छा माना जा रहा है। इसके साथ ही इस माह के दूसरे सप्ताह शुक्र राशि बदलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। जिसके कारण हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ उथल-पुथल मचेगी। इसके साथ ही माह के उत्तरार्ध हृदय में बेचैनी, अशांति और असंतोष रह सकता है। वित्तीय लाभ मिलेगा। चल या अचल संपत्ति के काम से पैसा कमाने का अवसर मिलेगा। आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आय कर सकेंगे। जानिए आपका यह माह कैसा रहेगा।
ये भी पढ़े-
- अक्टूबर माह का पहला सप्ताह, जानिए कैसा रहेंगे आपके दिन
- यश बल, धन-धान्य की न हो कमी, तो ऐसे करें मां कुष्मांडा की पूजा
- नवरात्र: दिन के अनुसार दें कन्याओं को भेंट, हो जाएगी गरीबी दूर
- खजराना गणेश मंदिर: जहां मन्नत मांगने के लिए बनाया जाता हैं मूर्ति पर उल्टा स्वास्तिक का चिंह
मेष राशि
महीने की शुरूआत में पुरुष जातक जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। हिस्सेदारी व्यवसाय में परेशानी बढ़ सकती है। भागीदार से बातचीत करते हुए धैर्य एवं संयम रखें। अवैध संबंधों का खुलासा हो सकता है, जो वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर सकता है। आप में विलासी प्रवृत्ति और विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण अधिक रहेगा।
विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वार्ध दौरान शुक्र का गोचर आप के लिए शुभ साबित होगा। आपको आर्थिक उन्नति मिलने की संभावना है। इस कार्य में आपको दूसरों की मदद मिल सकती है। स्वास्थ्य संबंध में भी कुछ परेशानियों का सामना करने की तैयारी रखें। महीने के उत्तरार्ध में आप धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।
गणेशजी देख रहे हैं कि भाग्य उन्नति होने की संभावना है। वस्त्र, आभूषण, वाहन, मकान या गैजेट्स जैसी किसी वस्तुयों की खरीददारी का प्रबल योग है। वसीयत-वारिसी के कार्यों का हल निकलेगा और शेयर बाजार या लॉटरी में भाग्य आजमाने से अचानक लाभ होगा।
जीवन साथी के साथ गलतफहमी या अहं के कारण टकराव होने की पूरी संभावना है। हालांकि, माह अंत में हृदय की अशांति मकान-वाहन की चिंता तथा शुभ कार्यों में अस्थिरता के कारण मानसिक व्याकुलता और प्रतिकूलता का अनुभव होगा।
टिप्सः वैवाहिक जीवन में अहं का टकराव नहीं हो, इसका बात का विशेष ध्यान रखें। रविवार का उपवास करें एवं इस दिन केवल खीर एवं रोटी खाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में