धनु राशि
माह की शुरूआत आप के लिए आमदनी, उधार-वसूली और आर्थिक रूप से सामान्य रहेगी। परिवार में छोटी-मोटी परेशानी रहेगी। विदेश से अच्छी आय होगी। आगामी थोड़े समय के दौरान आप के द्वारा सोच समझकर लिए गए निर्णय भी गलत सिद्ध होंगे।
परिवार में क्लेश और चिंताजनक घटना घटित होगी। प्रेम संबंध में भी तकलीफ होने की संभावना है। भाई बहन को कोई तकलीफ हो सकती है अथवा उनके साथ संबंधों में तनाव आ सकता है। नौकरी में स्थानांतरण का योग चल रहा है इसलिए आपकी इच्छा के खिलाफ फेरबदल की संभावना भी प्रबल रहेगी।
माह उत्तरार्ध में मंगल मार्गी से वक्री होने जा रहा है। यह आपकी तकलीफ में वृद्धि कर सकता है। साथ ही अस्पताल अथवा कानूनी कामों में खर्च की मात्रा अत्यधिक बढ़ सकती है। व्यवसाय करने वाले जातक विशेषकर कानूनी या किसी जांच में फंस सकते हैं। जिसके कारण धंधे में भी नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
संतान को स्वास्थ्य की तकलीफ रहेगी।परिवार में कलह चिंता का कारण बन सकता है। आपके सभी काम शांति से पूरे होंगे। इस समय आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा, जो मानसिक प्रसन्नता का कारण बनेगा। परंतु, शनि और मंगल दोनों ग्रह वक्री होने से आप को तकलीफ हो सकती है।
टिप्सः मंगलवार का उपवास करें। मंगलवार मसूर की दाल शिवलिंग पर चढ़ाएं। ओम भोम भौमाय नमः मंत्र का जाप करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में