कर्क राशि
माह की शुरूआत में जमीन-मकान से संबंधित किसी काम में चिंता बढ़ सकती है। संतान से जुड़ी कोर्इ चिंता परेशान कर सकती है। छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल है एवं उनकी समस्याएं हल होने की संभावना है। आर्थिक लाभ, उधार वसूली और अन्य प्रकार के वित्तीय लाभ प्राप्त होने की संभावना है।
जीवन साथी या प्रिय व्यक्ति के साथ कहीं घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। इसके पश्चात आप को थोड़ी दुविधा, चिंता और किसी भी काम में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य की चिंता भी रहेगी। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। गिरकर चोट लगने और दुर्घटना का डर है।
माह के दूसरा सप्ताह में मान सम्मान एवं यश प्राप्ति होगी। पारिवारिक व सरकारी कामों में सफलता मिलने की संभावना है। विदेश से लाभ होने की संभावना है। मानसिक चंचलता पर अंकुश रखेंगे तो खूब अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
माह के उत्तरार्ध में यदि संभव हो तो पारिवारिक गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने से बचें। आपको वाणी पर नियंत्रण रखना ही पड़ेगा। इस समय किसी नर्इ कार्य योजना, किसी नए काम के लिए यात्रा का योग भी बनेगा।
माह के अंतिम चरण दौरान निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचें और आवश्यक हो तो विशेषज्ञों की सलाह लें। आप को संतान, प्रेम संबंध और विद्याभ्यास विषयक चिंता सतत बनी रहेगी।
टिप्सः अविवाहित जातक सोच समझकर कोर्इ फैसला लें। हर शनिवार को हनुमान जी को तेल एवं सिंदूर चढ़ाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में