कुंभ राशि
माह के पूर्वार्ध में आपकी मानसिक दुविधा बढ़ेगी एवं निर्णय शक्ति में कमी महसूस करेंगे। आपके खर्च की मात्रा भी बढ़ती दिखाई देगी। आंखों का विशेष ध्यान रखें, जिसमें आंखों में पीड़ा अथवा पलक पर गर्मी के कारण फफोले पड़ने की संभावना अधिक रहेगी। मौज शौक पूरा करने के लिए आप खर्च करने में पीछे नहीं हटेंगे।
अपने अहं की तुष्टि के लिए और बड़प्पन जताने के लिए आप अधिक प्रयास और खर्च करेंगे। आप सार्वजनिक जीवन में अपनी और अपने परिवार की अलग छवि खड़ी करने के लिए अधिक प्रयास करेंगे। आप की घर के प्रति जवाबदारी अधिक रहेगी। जो जातक नया घर खरीदना चाहते हैं उनके लिए उत्तम समय कहा जा सकता है।
यदि जमीन या वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो भी उत्तम रहेगी। माह के उत्तरार्ध पढ़ाई, विवाह, स्वास्थ्य आदि से संबंधित चिंता में बढ़ सकती है।। जिन जातकों की संतान नहीं है, उन्हें भी गर्भाधान संबंधी परेशानी का सामना करने की तैयारी रखनी पड़ेगी।
आप जीवन साथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाएंगे। आपके सार्वजनिक जीवन में संबंधों में जो समस्या खड़ी हुई है, वह पुनः सामान्य होगी। भागीदारों के साथ भी कोई नया करार करने की इच्छा होगी।
टिप्सः गुरूवार को पीले रंग का उपयोग करें। बेसन की कोर्इ भी वस्तु खाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में