मीन राशि
माह के पूर्वार्ध हर विषय में अधिक मेहनत करने पर ही लाभ होगा। तबीयत में भी निरंतर उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जिनको डायबिटीज है, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी। अनेक बार विचारों में निर्णय लेने में दुविधा का अनुभव करेंगे।
सच्चे-झूठे के बीच अंतर करने में मुश्किल होगी। थोड़ी स्वार्थवृत्ति में भी वृद्धि होती महसूस होगी। गुरूवार को बेसन से बनी वस्तु का सेवन करें। गुरू का मंत्र ओम् ब्रूम बृहस्तपतये नमः का जाप करें। थोड़ा शांति और धीरज से काम लेंगे तो कम परेशानी आएगी।
आपके प्रोपर्टी संबंधी कार्य पूरे नहीं होंगे। नए वाहन का योग भी नहीं बन रहा है। विपरीत लिंगी जातक के प्रति भी अधिक आकर्षण रहेगा। उत्तरार्ध के दौरान प्रतियोगी परीक्षा में जातकों को उत्तम सफलता मिलने का संकेत मिल रहा है। संतान का उत्तम सुख भोग सकेंगे। उनकी ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा, जिससे आपका मन हर्षित होगा।
संतान के इच्छुक जातकों के लिए आशाजनक समय है। विद्यार्थियों को विद्याभ्यास में एकाग्रता बनी रहेगी। हालांकि, मास्टर डिग्री के लिए अध्ययन कर रहे जातकों को विशेष मेहनत की तैयारी रखनी पड़ेगी।
शेयर बाजार या सट्टेबाजी के कामकाज में फिलहाल पैसे का निवेश न करने में ही भलाई है। पुरानी उधारी या लोन या अचल संपत्ति बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है।
टिप्सः मंगलवार को उपवास करें। मंगलवार मीठी वस्तु या मीठी रोटी कुत्ते को खिलाएं।